कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का सूटकेस में शव मिला था।
Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवलाल की हत्या मामले में एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईटी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हमने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने पुछताछ के दौरान खुद को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का बॉयफ्रेंड बताया है। आरोपी ने यह भी दावा किया है कि उसने हिमानी के घर उसकी हत्या की। हिमानी को मारने के बाद उसके शव को सूटकेस में डाल दिया।
आरोपी ने किया ये बड़ा खुलासा
वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा कि हिमानी नरवाल उसे ब्लैकमेल कर रही थी। साथ ही उसने हिमानी पर लाखों रुपये ऐंठने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में कहा कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ लगातार जारी है। जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा।
सुरागों का नहीं कर सकते खुलासा- पुलिस उपाधीक्षक
SIT का नेतृत्व करने वाले पुलिस उपाधीक्षक रजनीश कुमार ने मामले में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता का जिस सूटकेस में शव मिला वह पीड़ित परिवार का है। फिलहाल हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे है। हमें कुछ सुराग मिले हैं लेकिन अभी हम इनका खुलासा नहीं कर सकते। हम साइबर और फोरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ले रहे हैं और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रहे हैं।
#WATCH | One accused arrested in the Himani Narwal murder case | Rohtak, Haryana: Himani Narwal's brother Jatin says, "One accused has been arrested, and today we will cremate her (Himani Narwal). A lot of rumours are being spread in the media… We will get justice… We still… pic.twitter.com/G8SUtPo0xS
एक आरोपी के गिरफ्तार होने पर हिमानी नरवाल के भाई जतिन ने कहा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आज हम उसका अंतिम संस्कार करेंगे। मीडिया में बहुत सारी अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं। हमें न्याय मिलेगा। हमें अभी भी नहीं पता कि आरोपी कौन है, पुलिस ने हमें कोई जानकारी नहीं दी है। हम आरोपी के लिए मौत की सज़ा चाहते हैं।
‘आरोपी कोई नजदीकी ही है’
हिमानी नरवाल की मां ने कहा कि आरोपी कोई अपना ही है और नजदीकी है। चाहे वे पार्टी से जुड़ा हो या कोई दोस्त हो या रिश्तेदार हो। मेरे घर तक वही आ सकता है जिस पर वे हद से ज्यादा विश्वास करती हो। उसके साथ कोई भी गलत करता है तो उसके खिलाफ वे कदम उठाती थी। वे किसी का गलत बर्दाश्त नहीं करती थी।