आतंकी ने पति को सिर में मारी गोली
कर्नाटक के शिवमोगा जिले के निवासी मंजूनाथ राव (47) अपने परिवार-पत्नी पल्लवी राव और बेटे अभिजय (18) के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम पहुंचे थे। ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले इस क्षेत्र में उनका सैर-सपाटा खूनी मंजर में तब्दील हो गया। पल्लवी ने हमले के बाद एक रिश्तेदार को फोन पर बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि यह सेना का कोई अभ्यास है, लेकिन कुछ ही देर में सब कुछ बदल गया। जैसे ही वे बस से उतरकर घास के मैदान की ओर बढ़े, एक आम कपड़ों में आतंकी ने उनके पति को सिर में गोली मार दी।पहलगाम आतंकी हमला: लोगों ने लगाए पाकिस्तान होश में आओ के नारे, BJP नेताओं ने कहा- करारा जवाब मिलेगा
‘मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाकर मोदी से बोल दो’
पल्लवी ने आतंकवादी से जब यह कहा कि तुमने मेरे पति को मार डाला, अब मुझे भी मार दो, तो उसने जवाब दिया, मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाकर मोदी से बोल दो। यह संवाद न केवल हमले की निर्ममता को उजागर करता है, बल्कि आतंकियों की सोच और उनके इरादों को भी सामने लाता है।पल्लवी ने सरकार से की ये अपील
पल्लवी अब अपने पति के शव को जल्द से जल्द शिवमोगा वापस लाने की अपील कर रही हैं। उनका कहना है कि शव को हवाई मार्ग से लाना आवश्यक है, क्योंकि स्थल मार्ग से ले जाना संभव नहीं है। इस बीच, हमले से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मंजूनाथ और पल्लवी डल झील में शिकारा राइड का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला प्रतीक बन गया है।कश्मीर के टूरिस्टों पर पहली बार नहीं हुआ हमला, देखें पूरा इतिहास, जब पर्यटक बने निशाना
पहलगाम आतंकी हमला: धर्म पूछकर चलाई गईं गोलियां, चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर
कर्नाटक सीएम बोले- प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस हमले की तीखी निंदा की है और कहा है कि वह इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर से संपर्क में हैं और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।यह हमला न केवल घाटी की शांति पर हमला है, बल्कि देश भर के आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी गहरे सवाल खड़े करता है।