scriptCM आवास पर प्रदर्शन के दौरान BPSC शिक्षक कैंडिडेट पर लाठीचार्ज, तेजस्वी ने कहा- अन्याय करना नीतीश-BJP सरकार का मुख्य शौक | Patna Police LathiCharge BPSC Teacher Candidates in Patna Over Supplementary Result Demand near CM Nitish Kumar house | Patrika News
राष्ट्रीय

CM आवास पर प्रदर्शन के दौरान BPSC शिक्षक कैंडिडेट पर लाठीचार्ज, तेजस्वी ने कहा- अन्याय करना नीतीश-BJP सरकार का मुख्य शौक

Lathicharge in Patna: पटना में पुलिस ने पूरक भर्ती परिणाम जारी करने की मांग को लेकर सीएम हाउस के पास प्रदर्शन कर रहे BPSC TRE-3 शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी बल का प्रयोग किया। इस मामले पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा कि इस सरकार को बदल कर रहेंगे।

पटनाMay 06, 2025 / 02:14 pm

स्वतंत्र मिश्र

पटना में बीपीएससी शिक्षक कैंडिडेट पर लाठीचार्ज

Patna Police Lathicharge: बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट पर पुलिस ने लाठी बरसाया। बीपीएसएसी (BPSC) शिक्षक अभ्यर्थी पूरक भर्ती परिणाम जारी करने की मांग को लेकर सीएम आवास पर इकट्ठा हुए और नारा लगाना शुरू किया ही था कि पुलिस ने उनसे वहां से हटने को कहा लेकिन प्रदर्शनकारियों अड़ गए और आवास की तरफ बढ़ने लगे। इसके बाद पुलिस अभ्यर्थियों के पीछे डंडा लेकर दौड़ी। कुछ प्रदर्शनकारियों को मामूली चोटें भी आई हैं।
इस प्रदर्शन में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार पोस्टर और बैनर लेकर आए थे। इन बैनरों पर “पूरक नहीं तो BPSC TRE-3 को वोट नहीं”, “युवाओं के अधिकारों को छीनने वालों को वोट नहीं” और “पूरक दो या हमें मौत दो” जैसे नारे लिखे हुए थे। हालांकि प्रदर्शनकारियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं थी।

क्यों कर रहे प्रदर्शन?

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों में से शामिल एक छात्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे पिछले चार महीनों से पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमने इस मामले को लेकर अधिकारियों, मंत्री, सचिव, विधायक से संपर्क किया है, लेकिन अब तक किसी ने कोई समाधान नहीं दिया।” एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे पर बीपीएससी को एक पत्र भेजा गया है। यहां तक ​​कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) ने भी मौखिक आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा, “प्रशासन के ढीले, ढाले रवैये से हम निराश हो रहे हैं।”

एक या दो अंकों से चूके कैंडिडेट कर रहे हैं ये मांग

इस प्रदर्शन में ना सिर्फ बीपीएससी शिक्षक कैंडिडेट शामिल हुए बल्कि उनके अभिभावक भी समर्थन देने पहुंच रहे हैं। विरोध कर रहे एक अभ्यर्थी के पिता ने बताया कि जो लोग टीआरई-3 में केवल एक या दो अंकों से अर्हता प्राप्त करने से चूक गए हैं, उन्हें पूरक परिणाम के माध्यम से सफल घोषित किया जाना चाहिए।

‘अन्याय करना नीतीश सरकार का मुख्य शौक’

इस मसले पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी माँग रख रहे कैंडिडेट की बर्बरता से पिटाई हो रही है। यह अन्याय है और हम एनडीए की सरकार को एकजुट होकर इस बार जरूर बदल देंगे।

शिक्षा मंत्री ने पूरक परिणाम जारी करने का किया था वादा

बीपीएससी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का संचालन कर रहा है और टीआरई-3 के तहत कुल 87,774 पदों की घोषणा की गई थी। हालांकि, अभी तक करीब 51,000 अभ्यर्थियों को ही पोस्टिंग मिली है। शिक्षा मंत्री ने पहले पूरक परिणाम जारी करने का वादा किया था, लेकिन इसे जारी करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

Hindi News / National News / CM आवास पर प्रदर्शन के दौरान BPSC शिक्षक कैंडिडेट पर लाठीचार्ज, तेजस्वी ने कहा- अन्याय करना नीतीश-BJP सरकार का मुख्य शौक

ट्रेंडिंग वीडियो