इमामगंज विधानसभा सीट पर मिले 37103 वोट
इमामगंज विधानसभा सीट (Imamganj Election Result) पर हुए उपचुनाव 2024 में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान को 37103 वोट मिले। इस सीट पर हम प्रत्याशी दीपा कुमारी ने जीत हासिल की। दीपा कुमारी को 53435 वोट मिले और दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी प्रत्याशी 47490 मत मिले। इस सीट पर जन सुराज तीसरे नंबर पर रही। विधानसभा उपचुनाव 2024 में दीपा मांझी को विधानसभा चुनाव 2020 में जीतन राम मांझी की तुलना में कम वोट मिले हैं। 2020 में जीनतराम मांझी को 78762 वोट मिले थे। यदि वोट प्रतिशत की बात करें तो 2020 में हम को 45.36 प्रतिशत मत मिले लेकिन इस बार उसे 32.59 प्रतिशत मत मिले। राजद को 2020 में 36.12 प्रतिशत और इस बार 28.96 प्रतिसत वोट मिले।
रामगढ़ में जन सुराज को मिले 6513 वोट
रामगढ़ विधानसभा सीट (Ramgarh election result) पर जन सुराज पार्टी को 6513 वोट मिले। इस सीट पर पीके का प्रत्याशी चौथे नंबर पर रहा। यहां से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को 62257 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे बीएसपी के सतीश कुमार सिंह को 60895 वोट मिले और तीसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी अजीत सिंह को 35825 मत मिले। 2020 के चुनाव में बीजेपी को इस सीट पर तीसरा स्थान मिला था। 2020 में बीजेपी को 56084 वोट मिले थे। इस सीट पर 2020 में राजद ने जीत हासिल की थी, लेकिन उपचुनाव 2024 में राजद तीसरे नंबर पर रही। 2020 में राजद को 58083 वोट मिले थे।
बेलागंज में जन सुराज को मिले 17285 वोट
बेलागंज विधानसभा सीट (Belaganj Election Result) पर हुए उपचुनाव में 17285 वोट मिले है। इस सीट पर जन सुराज के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद तीसरे नंबर पर रहे। यहां से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को 7334 वोट मिले और राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार को 51943 वोट मिले। विधानसभा चुनाव 2020 में राजद ने यहां से जीत हासिल की थी। उपचुनाव 2024 में जेडीयू को 45.23 प्रतिशत वोट मिले जबकि 2020 में 32.81 प्रतिशत वोट मिले थे। राजद को 2020 में 46.91 प्रतिशत वोट मिले जबकि उपचुनाव 2024 में राजद को 32.03 प्रतिशत वोट मिले।
तरारी में मिले 5622 वोट
तरारी विधानसभा सीट (Tarari Election Result) पर पीके के प्रत्याशी को 5622 वोट मिले। इस सीट पर जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार किरण सिंह तीसरे नंबर पर रही। यहां से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज की। बीजेपी प्रत्याशी को 78755 वोट मिले और माले के प्रत्याशी को 68143 वोट मिले। उपचुनाव 2024 में बीजेपी को 48.70 प्रतिशत वोट मिले जबकि 2020 में 8.19 प्रतिशत ही वोट मिले थे। यानि बीजेपी का वोट बैंक करीब 40 प्रतिशत बढ़ा है। माले को इस बार 42.14 प्रतिशत मत मिले जबकि 2020 में 43.53 प्रतिशत वोट मिले थे।