Poster war in Delhi: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में पोस्टर वार जारी है। दिल्ली बीजेपी ने सोमवार को एक पोस्टर कर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है। बीजेपी ने इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को फिल्म मिस्टर इंडिया के ‘मोगैम्बो’ के रूप में दिखाया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी ने लिखा AAP का पूर्वांचल विरोधी चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुका है। दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए फर्जी। लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये इनके यार।
आम आदमी पार्टी ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बीजेपी के पोस्टर की नकल की गई है और अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच एक काल्पनिक बातचीत भी शामिल है। एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए आप पार्टी ने लिखा दिल्ली में हार सामने देख बीजेपी के हाथ-पैर फूले। आप पार्टी ने बीजेपी के लिए इसकी प्रतिक्रिया देने के लिए फिल्म दिलजले का एक वीडियो सीन लिया है।
बीजेपी ने एक और पोस्टर किया शेयर
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है। बीजेपी ने एक और पोस्टर शेयर किया है। बीजेपी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि 2026 करोड़ के शराब घोटाले का सरगना महाठग अरविंद केजरीवाल, 5 फरवरी को दिल्ली की जनता करेगी हिसाब। वहीं आम आदमी पार्टी ने एक और पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए आप ने लिखा कि गालीबाज पार्टी का सीएम चेहरा। इसमें कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की तस्वीर लगाई।
दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीट है। सभी 70 सीटों पर एक चरण 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है, इसके बाद 18 जनवरी को नामांकन की जांच होगी और 20 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, वहीं बीजेपी ने अपनी तीन सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने अब तक 70 सीटों में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में अवैध घुसपैठियों को लेकर स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया दी थी। देखें वीडियो…
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/national-news/delhi-election-2025-bjp-releases-third-list-gives-ticket-to-mohan-singh-bisht-from-mustafabad-19310623" target="_blank" rel="noopener">Delhi Election 2025: बीजेपी ने जारी की तीसरी सूची, मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से दिया टिकट
Hindi News / National News / दिल्ली में पोस्टर वार: BJP ने ‘मोगैम्बो’ पोस्टर के साथ केजरीवाल का उड़ाया मजाक, AAP ने वीडियो जारी कर दिया जवाब