scriptRadhika Yadav Murder : बेस्टफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा, सालों से पिता कर रहा था मानसिक शोषण | Radhika Yadav Murder: Best friend made a big revelation, father was mentally abusing her for years | Patrika News
राष्ट्रीय

Radhika Yadav Murder : बेस्टफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा, सालों से पिता कर रहा था मानसिक शोषण

राधिका यादव के मर्डर के तीन दिन बाद उनकी एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी काफी जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि राधिका के पिता शुरुआत से ही रूढ़िवादी थे।

भारतJul 13, 2025 / 02:22 pm

Himadri Joshi

Radhika Yadav Murder

Radhika Yadav Murder ( photo – patrika network )

25 साल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव द्वारा हत्या करने के मामले ने इस समय सनसनी मचा रखी है। मामले के सामने आने के बाद से ही इसमें नए नए खुलासे हो रहे है। इसी कड़ी में अब राधिका की बेस्टफ्रेंड का बयान सामने आया है। हत्या के तीन दिन बाद ही खुद को राधिका की बेस्टफ्रेंड बताने वाली एक अन्य टेनिस खिलाड़ी हिमांशिका सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर काफी चौंकाने वाले खुलासे किए है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए तीन वीडियो

हिमांशिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक दो वीडियो शेयर कर राधिका और उनके निजी जीवन से जुड़ी कई बातें शेयर की है। साथ ही हिमांशिका एक अन्य वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने राधिका के साथ की अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। वीडियो में हिमाशिंका ने आरोपि पिता पर सालों तक राधिका का मानसिक शोषण करने और उन पर जरुरत से ज्यादा नियंत्रण करने का आरोप लगाया है।

राधिका को पसंद था वीडियो बनाना और फोटो खिंचाना

पहले वीडियो में हिमांशिका ने कहा कि, आपने राधिका यादव के बारे में बहुत सी बाते सुनी होंगी, लेकिन अब मैं आपको उसकी सच्चाई बताती हूं। हिमांशिका ने अपने आप को राधिका की बेस्टफ्रेंड बताते हुए कहा कि वह दोनों पिछले आठ दस सालों से दोस्त थे। हिमांशिका ने कहा कि राधिका एक बहुत अचछी इंसान थी और वह पिछले 18 साल से टेनिस खेल रही थी। उसे वीडियो बनाना और फोटो खिंचाना काफी पसंद था।

लव जिहाद के एंगल पर कही यह बात

इन दिनों राधिका का एक पूराना म्यूजिक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह इनाम-उल-हक नामक एक एक्टर के साथ नजर आई थी। इस वीडियो के चलते लोग इस मर्डर को लव जिहाद के एंगल से जोड़ने लगे थे, लेकिन जांच में इस बात के कोई सबूत नहीं मिले थे। राधिका की दोस्त ने अपने वीडियो में इस बारे में बात करते हुए कहा कि, वह एक कमर्शियल वीडिया था और उसके पिता खुद उसे शूटिंग पर लेकर गए थे। इसके अलावा भी राधिका ने कई वीडियो शूट किए थे लेकिन बाद में समाज की चिंता में उनके माता पिता ने यह सब बंद करा दिया। उन्होंने आगे कहा कि, इस मामले में लव जिहाद जैसा कुछ नहीं है क्योंकि राधिका के माता पिता इतने सख्त थे कि वह किसी से बात तक नहीं करती थी।

हमेशा से रोक टोक करते थे पिता

हिमांशिका ने बताया कि, राधिका के पिता हमेशा से ही रूढ़िवादी विचारधारा के थे और वह उस पर काफी रोक टोक लगाते थे। हिमांशिका ने दावा किया है कि राधिका लंबे समय से अपने घर में घुट-घुट कर जी रही थी। उन्होंने बताया कि, राधिका के पिता तीन दिन से उसकी हत्या की योजना बना रहे थे और इसके लिए वह बंदूक लेकर आए थे। हिमांशिका ने कहा कि, दीपक यादव ने अपने दोस्तों के प्रभाव में आकर यह सब किया है। दीपक के दोस्त राधिका के पहनावे और मेकअप को लेकर उनके पिता को ताने देते थे।

Hindi News / National News / Radhika Yadav Murder : बेस्टफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा, सालों से पिता कर रहा था मानसिक शोषण

ट्रेंडिंग वीडियो