scriptराधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, पिता ने तीन नहीं चार गोलियां मारी | Radhika Yadav murder : postmortem report reveals her father shot her not three but four times | Patrika News
राष्ट्रीय

राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, पिता ने तीन नहीं चार गोलियां मारी

राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसके पिता दीपक यादव ने उसे तीन नहीं बल्कि चार बार गोली मारी थी।

भारतJul 11, 2025 / 05:45 pm

Himadri Joshi

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव और उसके पिता दीपक यादव (Photo-ANI)

गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मार कर हत्या कर दी। पिता दीपक यादव ने पुलिस पुछताछ में अपना गुनाह स्वीकार किया और यह कहा कि उसने लोगों के तानों से तंग आकर यह कदम उठाया है। पिता ने कहा कि लोग उसे बेटी की कमाई पर जीने का ताना मारते थे और इसी बात से परेशान होकर उसने बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी। पहले कहा जा रहा था कि दीपक ने राधिका पर तीन बार गोली चलाई थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी। लेकिन अब राधिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि उसे तीन नहीं बल्कि चार गोलियां मारी गई थी।

बेटी की एकेडमी को लेकर शुरु हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, कुछ ही समय पहले राधिका ने अपनी टेनिस एकेडमी शुरु की थी, जिसे लेकर पिता पुत्री के बीच विवाद था। हालांकि दीपक ने खुद से सवा करोड़ रुपये देकर राधिका को यह एकेडमी शुरु करने में मदद की थी। लेकिन एकेडमी शुरु होने के एक ही महीने बाद लोगों के तानों से परेशान होकर उसने राधिका से इसे बंद करने को कह दिया था। दीपक का कहना है कि लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे जिस बात से वह परेशान था और वह चाहता था कि राधिका अपनी एकेडमी बंद कर दे।

राधिका ने नहीं मानी बात तो कर दी हत्या

राधिका ने अपने पिता की बात नहीं मानी और 15-20 दिनों तक दोनों के बीच विवाद होता रहा। इसके बाद गुरुवार को सुशांत लोक इलाके में स्थित अपने घर में दीपक ने गोली मार कर 25 साल की राधिका की हत्या कर दी। घटना के समय राधिका रसोई में खाना बना रही थी तभी दीपक ने अपनी लाइसेंस पिस्टल से उस पर गोलियां चला दी।

आरोपी के भाई ने ही दी पुलिस को जानकारी

राधिका के चाचा कुलदीप यादव जो घटना के समय घर के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद थे, वह गोली की आवाज सुन कर ऊपर गए तो उन्होंने राधिका को खून की हालत में लथपथ जमीन पर पड़ा पाया। वह अपने बेटे की मदद से राधिका को अस्पताल लेकर गए जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कुलदीप ने पुलिस को फोन कर मामले की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पुछताछ में दीपक ने बेटी को मारने की बात कबूल की। बाद में कोर्ट ने उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Hindi News / National News / राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, पिता ने तीन नहीं चार गोलियां मारी

ट्रेंडिंग वीडियो