scriptIMD’s Warning: आज से मौसम का भीषण अवतार, पांच दिन बारिश और घूप करेगी बड़ा ‘खेला’! | Rain in half country and extreme heat alert in other half IMD has issued this warning till 11th April | Patrika News
राष्ट्रीय

IMD’s Warning: आज से मौसम का भीषण अवतार, पांच दिन बारिश और घूप करेगी बड़ा ‘खेला’!

Weather Alert: देश के एक हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है तो वहीं दूसरे इलाके में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।

भारतApr 08, 2025 / 03:24 pm

Anish Shekhar

IMD’s Warning: भारत के मौसम में इन दिनों दो चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। जहां देश का एक हिस्सा भीषण गर्मी और लू की चपेट में तप रहा है, वहीं दूसरा हिस्सा बारिश और ठंडक की उम्मीद संजोए हुए है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 11 अप्रैल तक के लिए मौसम की चेतावनी जारी की है, जिसमें उत्तर-पश्चिमी राज्यों में प्रचंड गर्मी और लू का अलर्ट है, तो पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तर-पश्चिम में गर्मी का कहर

देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में हालात सबसे गंभीर हैं, जहां दिन के साथ-साथ अब रातें भी तपने लगी हैं। सोमवार को बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसके चलते आज वहां रेड अलर्ट जारी है। राज्य के 6 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में यलो अलर्ट लागू है। रात का पारा भी 45 डिग्री के पार जा रहा है, जो सामान्य से कहीं अधिक है।
मध्य प्रदेश में भी गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है। सोमवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, और रतलाम, नीमच समेत 8 जिलों में आज लू का अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य में भी गर्मी असामान्य रूप से बढ़ रही है, और आज वहां लू की चेतावनी दी गई है। दिल्ली-NCR, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश के कई जिले भी इस गर्मी की मार से अछूते नहीं हैं। IMD के मुताबिक, अगले दो दिनों तक इन इलाकों में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री ऊपर रहेगा, और लू से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें

इंटरनेशनल मार्केट में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, लेकिन भारत में नहीं घटे दाम, जानें वजह

पूर्वोत्तर और दक्षिण में बारिश की संभावना

दूसरी ओर, देश के पूर्वोत्तर और दक्षिणी हिस्सों में मौसम राहत देने वाला हो सकता है। बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी तेज हवाओं, बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम बदलने के आसार हैं।
पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश (लू के बावजूद कुछ हिस्सों में) और उत्तराखंड में 9 और 10 अप्रैल को बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। यह बारिश जहां गर्मी से राहत दे सकती है, वहीं ओलावृष्टि फसलों के लिए चिंता का सबब बन सकती है।

अगले दो दिन: गर्मी और बारिश

IMD की चेतावनी के मुताबिक, अगले दो दिनों तक मौसम का यह दोहरा मिजाज बना रहेगा। उत्तर-पश्चिम भारत में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू का प्रकोप जारी रहेगा। तापमान के 40-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है, और रातें भी ठंडक देने में नाकाम रहेंगी। वहीं, बिहार, झारखंड और दक्षिणी राज्यों में बारिश तापमान को कुछ नीचे ला सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम का असर और सावधानियां

गर्मी प्रभावित इलाकों में लोगों को तेज धूप से बचने, पर्याप्त पानी पीने और दोपहर के समय बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। वहीं, बारिश वाले क्षेत्रों में बिजली गिरने और तेज हवाओं से सतर्क रहने की जरूरत है। किसानों के लिए यह मौसम मिश्रित संकेत लेकर आया है—जहां बारिश फसलों को नमी दे सकती है, वहीं ओलावृष्टि नुकसान का कारण बन सकती है।
IMD की यह चेतावनी साफ करती है कि अप्रैल का यह दूसरा हफ्ता देश के लिए मौसमी चुनौतियों से भरा रहेगा। एक तरफ गर्मी की तपिश तो दूसरी तरफ बारिश की बौछारें—यह मौसम देश को दो अलग-अलग रंगों में रंग रहा है।

Hindi News / National News / IMD’s Warning: आज से मौसम का भीषण अवतार, पांच दिन बारिश और घूप करेगी बड़ा ‘खेला’!

ट्रेंडिंग वीडियो