scriptBihar Election: बिहार चुनाव में प्रचार के लिए AI का उपयोग करेगी आरजेडी, तेजस्वी ने जारी किया एआई कार्टून | RJD will use AI for campaigning in Bihar elections, Tejashwi released AI cartoon | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Election: बिहार चुनाव में प्रचार के लिए AI का उपयोग करेगी आरजेडी, तेजस्वी ने जारी किया एआई कार्टून

Bihar Election: राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एआई पर आधारित एक तस्वीर भी जारी की है। अब यह पोस्टर चर्चाओं में आ गया है। 

पटनाMar 01, 2025 / 02:57 pm

Ashib Khan

RJD नेता तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव

Bihar Election: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। बिहार में पिछला विधानसभा चुनाव कोरोना काल की पहली दस्तक के समय हुआ था। उस समय चुनावी सभाओं पर रोक या नियंत्रण की स्थिति थी। 

बिहार चुनाव में AI की मदद लेगी आरजेडी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेना शुरू कर दी है। बिहार में वर्तमान में आरजेडी विपक्ष में है। विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे है। इसी बीच आरजेडी ने नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोलने के लिए एआई का भी प्रयोग करना शुरू कर दिया है। 

तेजस्वी ने जारी किया पोस्टर

राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एआई पर आधारित एक तस्वीर भी जारी की है। अब यह पोस्टर चर्चाओं में आ गया है। 
RJD

एक्स पर शेयर किया पोस्टर

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुंधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? 

नीतीश-बीजेपी सरकार ने दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि 𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 𝟐𝟎 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है। नीतीश-बीजेपी सरकार ने 𝟐𝟎 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है। तेजप्रताप का तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान, देखें वीडियो…

नया बिहार बनाना है

तेजस्वी ने लिखा बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 𝟐𝟎 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-𝐍𝐃𝐀 सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विज़न, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।

पिछले चुनाव में JDU ने BJP को छोड़ा था पीछे

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कोविड काल में जेडीयू ने वर्चुअल प्रचार रैलियों के मामले में बीजेपी को पीछे छोड़ दिया था। नीतीश कुमार की पार्टी ने इस पर एक नियंत्रण कक्ष बनाकर काम किया था।

Hindi News / National News / Bihar Election: बिहार चुनाव में प्रचार के लिए AI का उपयोग करेगी आरजेडी, तेजस्वी ने जारी किया एआई कार्टून

ट्रेंडिंग वीडियो