scriptपीएम मोदी को लेकर दिल्ली में घमासान, मनीष सिसोदिया और रेखा आमने-सामने | Ruckus in Delhi over PM Modi, Manish Sisodia and Rekha Gupta face to face | Patrika News
राष्ट्रीय

पीएम मोदी को लेकर दिल्ली में घमासान, मनीष सिसोदिया और रेखा आमने-सामने

विपक्षी आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली के लोगों के साथ खुले धोखे का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह और होली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा पूरा नहीं किया गया।

भारतMar 21, 2025 / 10:21 pm

Shaitan Prajapat

Rekha Gupta and Manish Sisodia

रेखा गुप्ता और मनीष सिसोदिया

देश की राजधानी दिल्ली में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में घमासान चल रहा है। विपक्षी आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली के लोगों के साथ खुले धोखे का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह और होली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा पूरा नहीं किया गया। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पलटवार करते हुए आप पर हमला बोला है। सीएम ने कहा ​है कि आप सरकार ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। दिल्ली का विकास करने के लिए फिर से जीरो से सब कुछ शुरू करना पड़ेगा।

संबंधित खबरें

दिल्ली में भाजपा की ‘वादाखिलाफी’ पर आप का हमला

‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादों से मुकर जाना देश की राजनीति के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दिल्ली चुनाव के दौरान पीएम मोदी और भाजपा ने बड़े-बड़े वादे किए थे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना पास की जाएगी, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।

दिल्ली की जनता के साथ हुआ धोखा : मनीष सिसोदिया

‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद दिल्ली की महिलाओं से 8 मार्च से 2,500 रुपये देने और होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई पैसा नहीं आया और होली पर भी मुफ्त सिलेंडर नहीं मिला। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता की अब यह चिंता है कि भाजपा की सरकार अपने किए हुए वादे पूरे करेगी या नहीं।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया : रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। सीएम देखा विगत सरकारों ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है जिसके कारण दिल्ली बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। आज हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीरो से शुरू करके दिल्ली को विकास की ओर ले जाना है।

बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है दिल्ली

रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में चारों तरफ अव्यवस्था फैली हुई है। दिल्ली में बड़ी बड़ी चीजों की अपेक्षाएं करना छोड़ी। दिल्लीवासी आज छोटी छोटी चीजों के लिए तरस रहे है। मेरा फिवर, मेरा पानी, मेरी सफाई… सोचिए किस स्तर पर आकर दिल्ली खड़ी हो गई है। रेखा ने कहा कि मुझे वहां से शुरुआत करनी होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर खड़े होकर शोचालय की बात की। जीरो के नीचे से शुरू होना पड़ा। उन्होंने कहा कि देश में शोचालय बने।
यह भी पढ़ें
-

अधिकारियों से 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहे ‘रेखा के मंत्री’, आतिशी का बड़ा दावा


… दिल्ली की शुरुआत भी जीरो से करनी पड़ेगी

दिल्ली सीएम ने कहा कि इस प्रकार दिल्ली की शुरुआत भी जीरो से करनी पड़ेगी। दिल्ली की सफाई व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगता है। आज वहां यमुना सफाई के लिए तरसती है। कूड़े का पहाड़ चर्चा का विषय बनता है, तो इस दिल्ली का क्या लाभ। यह दिल्ली राजधानी होने के लायक कहां है। रेखा गुप्ता ने कहा कि हमें तो इस जीरो से शुरू करना है। दिल्ली का जो बुनियादी ढांचा है उसको पहले खड़ा करना है।

Hindi News / National News / पीएम मोदी को लेकर दिल्ली में घमासान, मनीष सिसोदिया और रेखा आमने-सामने

ट्रेंडिंग वीडियो