‘जनता ने कांग्रेस को दरकिनार कर दिया’
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कल (26 नवंबर) संविधान दिवस (Constitution Day) था और संविधान दिवस के अवसर पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें ईवीएम हटाना होगा और बैलेट पेपर वापस लाना होगा। मल्लिकार्जुन खड़गे जी, आप ईवीएम हटाएँ या नहीं हटाएँ, लेकिन जनता ने कांग्रेस (Congress) को दरकिनार कर दिया है।लगभग हर राज्य के चुनाव में कांग्रेस को दरकिनार कर दिया गया है। महाराष्ट्र में तो इसका पूरी तरह सफाया हो चुका है। एक तरफ महायुति (Mahayuti) ने महाराष्ट्र में बड़ी जीत हासिल की है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का सफाया हो गया है।
‘कांग्रेस की ऐसी सोच SC-ST-OBC समाज का अपमान है’
संबित पात्रा ने कहा मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी जैसे वरिष्ठ नेता ने कल कहा कि EVM के कारण SC-ST-OBC और गरीब लोगों के वोट बर्बाद हो रहे हैं। क्या मल्लिकार्जुन खड़गे जी और कांग्रेस पार्टी के लोग ये सोचते हैं कि SC-ST-OBC समाज इतना अनपढ़ है कि उसे EVM में वोट डालना नहीं आता? कांग्रेस की ऐसी सोच SC-ST-OBC समाज का अपमान है।