चार बैंक खातों में संदिग्ध रकम
ज्योति के मोबाइल से इस तरह के वीडियो भेजे जाने के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। इस बीच पुलिस ज्योति के खातों की जांच कर रही है। उसके खातों में काफी रकम का खुलासा हुआ है। उसके चार बैंक खाते बताए गए हैँ। यह भी पढें-
बॉर्डर पर जाने से पहले थार के गांव पहुंची थी यूट्यूबर ज्योति, स्थानीयों से पूछे चौंकाने वाले सवाल पड़ोसी और रिश्तेदारों ने बनाई दूरी
ज्योति की ओर से अभी तक केस लड़ने के लिए कोई वकील नियुक्त नहीं किया गया है। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि मेरे पास वकील करने के लिए पैसे नहीं हैं। ज्योति के पिता का कहना है, पिछले पांच दिन से मीडिया और पुलिस के अलावा मेरे घर कोई नहीं आ रहा। पड़ोसी और रिश्तेदारों ने दूरी बना ली है।
यात्रा के पैटर्न समझ रही एजेंसियां
पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां ज्योति की यात्राओं के पैटर्न को समझने का प्रयास कर रही हैं, जिसमें ज्योति की यात्रा के बाद डाले गए वहां के वीडियो और उन क्षेत्रों में हुई आतंकी घटनाओं के लिंक को जोडऩे की कोशिश की जा रही है। ज्योति की किस-किस यात्रा को किसकी स्पॉन्सरशिप मिली? इस सवाल का जवाब अभी पुलिस तलाश रही है।