Sheikh Hasina की यूनुस विरोधी टिप्पणी पर भारत की बांग्लादेश को दो टूक, कहा- इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं
भारत ने आज कड़े शब्दों में कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में की गई टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत हैसियत से की गई हैं, जिसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है।
MEA on Sheikh Hasina: भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया है। इससे एक दिन पहले ढाका ने मांग की थी कि भारत को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बयान देने से रोकना चाहिए। भारत ने आज कड़े शब्दों में कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में की गई टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत हैसियत से की गई हैं। इसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है। विदेश मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही भारत ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया था और कहा था कि इस ‘बर्बरतापूर्ण कृत्य’ की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।
बांग्लादेश के बयान नकारात्मकता के लिए जिम्मेदार हैं- MEA
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “यह बताया गया कि भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है, जिसे हाल की उच्च स्तरीय बैठकों में कई बार दोहराया गया है। हालांकि, यह खेदजनक है कि बांग्लादेश के अधिकारियों की ओर से दिए गए नियमित बयानों में भारत को नकारात्मक रूप से चित्रित किया जाता है। इसमें आंतरिक शासन संबंधी मुद्दों के लिए हमें जिम्मेदार ठहराया जाता है। बांग्लादेश के बयान वास्तव में लगातार नकारात्मकता के लिए जिम्मेदार हैं।”
‘इसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है’
विदेश मंत्रालय ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में कही गई टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत हैसियत से की गई हैं, इसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है। इसे भारत सरकार के रुख से जोड़कर देखने से द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मकता नहीं आएगी।” इसको लेकर मंत्रालय ने भारत से अनुरोध किया है कि वह आपसी सम्मान और समझ की भावना से उसे ऐसे झूठे, मनगढ़ंत और भड़काऊ बयान देने से रोकने के लिए तत्काल उचित कदम उठाए।
टेलीविजन पर दिए गए संबोधन में शेख हसीना ने अपने समर्थकों से नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया। उन्होंने बांग्लादेश के लोगों से देश के नए नेताओं का विरोध करने का आह्वान किया और आरोप लगाया कि उन्होंने “असंवैधानिक” तरीकों से सत्ता हासिल की है।
Hindi News / National News / Sheikh Hasina की यूनुस विरोधी टिप्पणी पर भारत की बांग्लादेश को दो टूक, कहा- इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं