कांग्रेस विधायक भरत भूषण बत्रा ने आरोप लगाया कि मृतका कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल थीं। उन्होंने कहा कि हिमानी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ हिस्सा लिया था। बत्रा ने यह भी बताया कि नरवाल चुनाव प्रचार के दौरान भूपिंदर हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के साथ काफी सक्रिय थीं। इस बीच, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे राज्य की “कानून व्यवस्था पर एक धब्बा” करार दिया है। उन्होंने इस मामले की “उच्च स्तरीय” और “निष्पक्ष” जांच की मांग की है।
हुड्डा बोले- ये कानून व्यवस्था पर एक धब्बा
हुड्डा ने X पर एक पोस्ट में कहा, “रोहतक में सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या की खबर बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। एक लड़की की इस तरह हत्या और उसका शव सूटकेस में मिलना बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। यह अपने आप में राज्य की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है।”
हाथों पर लगी थी मेहंदी
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मृतका का शव सम्पला बस स्टैंड के पास एक बड़े नीले सूटकेस में मिला, जिसके बाद इसकी सूचना सम्पला थाने को दी गई। राज्य फोरेंसिक प्रयोगशाला (SFL) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पाया कि मृतका की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी। उसके गले में एक स्कार्फ लिपटा हुआ था और हाथों पर मेहंदी लगी थी। सम्पला थाने के SHO बिजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लड़की की हत्या की गई और उसका शव सड़क पर फेंक दिया गया। आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली कि हाईवे के किनारे एक सूटकेस में शव मिला है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इस लड़की की हत्या की गई और उसका शव यहां फेंका गया। हम बाकी जांच कर रहे हैं और मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसकी उम्र 20 से 22 साल के बीच है और शव अभी-अभी मिला है। हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।”