Tahawwur Rana: पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ आतंकी तहव्वुर राणा का विमान, NIA ने किया गिरफ्तार
Tahawwur Rana Extradition: आंतकी तहव्वुर राणा को स्पेशल विमान से भारत लाया गया। पालम एयरपोर्ट पर आतंकी राणा का विमान लैंड हुआ है। इसके बाद एनआईए ने राणा को गिरफ्तार कर लिया।
Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से स्पेशल विमान से भारत लाया गया। आतंकी राणा को पालम एयरपोर्ट पर ही एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ ही घंटों में राणा को दिल्ली स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं राणा को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जहां उसके रहने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राणा के प्रत्यर्पण के मद्देनजर सेंट्रल जेल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
बुधवार को अमित शाह ने की बैठक
दरअसल, अमेरिका से विमान ने भारतीय समयानुसार बुधवार शाम करीब 7.10 बजे उड़ान भरी थी। वहीं तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से पहले पालम एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था तेज कड़ी की गई। एयरपोर्ट में एक पूरा कॉन्वॉय अंदर गया, जिसमें चार इनोवा, दो सफाई, जैमर और बम निरोधक दस्ता भी शामिल था। वहीं बुधवार को राणा के आने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की थी।
The aircraft carrying the 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Hussain Rana lands in India following his extradition by the US. #TahawwurRanapic.twitter.com/a4g5MTcao9
वहीं आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने राणा से खुद को अलग कर लिया है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले दो दशकों में तहव्वुर राणा ने अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है। तहव्वुर राणा की कनाडाई नागरिकता बहुत साफ है।
एकनाथ शिंदे ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तहे दिल से बधाई देता हूं। करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चर्चा हुई थी। उसके अनुसार अमेरिका ने देश के सबसे बड़े अपराधी को भारत में दाखिल किया। इसके लिए मैं विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को भी बधाई देता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले के लिए जिम्मेदार तहव्वुर राणा को कड़ी सजा मिलेगी।
‘आतंकी हमलों पर चुप नहीं रहेंगे’
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा यह सभी सुरक्षा, आतंकवाद निरोधक, अभियोजन, खुफिया एजेंसियों के लिए एक बड़ी जीत है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता को भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है। यह सिर्फ एक प्रत्यर्पण नहीं है; यह नए भारत का संकल्प है कि हम आतंकी हमलों पर चुप नहीं रहेंगे बल्कि मुंहतोड़ जवाब देंगे।
Hindi News / National News / Tahawwur Rana: पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ आतंकी तहव्वुर राणा का विमान, NIA ने किया गिरफ्तार