scriptयमुना की सफाई का काम हुआ शुरू, दिल्ली चुनाव में इस मुद्दे को लेकर मचा था हंगामा | The work of cleaning the Yamuna has started, there was uproar over this issue during the Delhi elections | Patrika News
राष्ट्रीय

यमुना की सफाई का काम हुआ शुरू, दिल्ली चुनाव में इस मुद्दे को लेकर मचा था हंगामा

Delhi News: LG कार्यालय ने बताया कि यमुना नदी की सफाई करने के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ट्रैश स्किमर, वीड हार्वेस्टर और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट जैसी मशीनें लगाकर नदी से कचरा और गाद हटाने का काम शुरू हो गया है।

भारतFeb 16, 2025 / 07:29 pm

Ashib Khan

Yamuna River Cleaning Process: दिल्ली में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की। दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की 27 साल बाद वापसी हुई है। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यमुना सफाई का मुद्दा काफी उछला था। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार कई सालों तक रहने के बाद भी यमुना की सफाई नहीं हुई। चुनाव प्रचार के दौरान यमुना की गंदगी को लेकर कई सवाल भी उठाए थे। 

यमुना की सफाई का काम हुआ शुरू

दिल्ली में बीजेपी की सत्ता बनने के बाद यमुना की सफाई का काम शुरू हो गया है। इस बारे में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने जानकारी दी है। LG कार्यालय ने कहा कि इस मुद्दे से व्यापक रूप से निपटने के लिए एक चार स्तरीय रणनीति बनाई गई है। नदी को साफ करने के लिए अलग-अलग चरण में काम किया जाएगा। जो कि इस प्रकार है-
1- सबसे पहले यमुना नदी की धारा में जमा कूड़ा-कचरा और गाद को हटाया जाएगा।

2- इसके साथ ही नजफगढ़ नाला, सप्लीमेंट्री नाला और अन्य सभी प्रमुख नालों की सफाई का काम भी शुरू हो जाएगा।
3- मौजूदा एसटीपी की क्षमता और उत्पादन पर दैनिक निगरानी रखी जाएगी।

4- लगभग 400 एमजीडी सीवर के उपचार की वास्तविक कमी को पूरा करने के लिए नालों आदि पर नए एसटीपी/डीएसटीपी के निर्माण के संदर्भ में एक समयबद्ध योजना बनाई जाएगी और उसे क्रियान्वित किया जाएगा।

आधुनिक मशीनों का किया जा रहा इस्तेमाल

LG कार्यालय ने बताया कि यमुना नदी की सफाई करने के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ट्रैश स्किमर, वीड हार्वेस्टर और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट जैसी मशीनें लगाकर नदी से कचरा और गाद हटाने का काम शुरू हो गया है।

अधिकारियों को दिए निर्देश

एलजी ने संबंधित अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिया हैं। दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, नगर निगम, पर्यावरण विभाग, लोक निर्माण विभाग और डीडीए को एक साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं। 

जनता को भी किया जाएगा शामिल

एलजी कार्यालय की ओर से कहा गया कि यमुना के सफाई अभियान को प्राथमिकता दी जाएगी और इस अभियान में आम जनता को भी शामिल करने की कोशिश की जाएगी। यमुना की सफाई से दिल्ली में जल संकट भी कम होगा।

Hindi News / National News / यमुना की सफाई का काम हुआ शुरू, दिल्ली चुनाव में इस मुद्दे को लेकर मचा था हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो