scriptड्राइवर की गलत हरकत पर महिला ने दिखाई हिम्मत, Uber को करना पड़ा बैन | Uber driver sent obscene messages to a woman, after protest the company banned the driver | Patrika News
राष्ट्रीय

ड्राइवर की गलत हरकत पर महिला ने दिखाई हिम्मत, Uber को करना पड़ा बैन

Uber: महिला ने कहा कि राइड बुक करने के कुछ ही समय बाद ड्राइवर द्वारा उसे अश्लील मैसेज भेजे गए। ड्राइवर ने मैसेज में लिखा- जल्दी आओ बाबू यार। मन हो रहा है।

भारतJan 25, 2025 / 05:55 pm

Ashib Khan

Uber

Uber

Uber: दिल्ली की एक महिला ने कैब बुक की। कैब चालक ने महिला को अश्लील मैसेज भेजे। इसको लेकर महिला ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर उबर ऑटो चालक द्वारा उत्पीड़न के अपने अनुभव शेयर किए। हालांकि महिला ने यह नहीं बताया है कि यह घटना किस जगह की है। महिला ने बताया कि उबर ऐप (Uber App) पर राइड बुक करने के बाद चालक की ओर से अश्लील मैसेज भेजे गए। 

उबर ऑटो ड्राइवर ने भेजे अश्लील मैसेज

महिला ने कहा कि राइड बुक करने के कुछ ही समय बाद ड्राइवर द्वारा उसे अश्लील मैसेज भेजे गए। ड्राइवर ने मैसेज में लिखा- जल्दी आओ बाबू यार। मन हो रहा है। इन अश्लील मैसेजों से परेशान होकर महिला ने तुरंत राइड कैंसिल कर दी और ड्राइवर की उबर ऐप के पास शिकायत दर्ज कराई। 
Woman physically assaults uber cab driver

Uber ने दी प्रतिक्रिया

Uber ने पीड़िता की शिकायत पर कहा कि वे मामले की जांच करेंगे और संबंधित पक्षों से जानकारी एकत्र करेंगे। उनके जवाब में यह आश्वासन भी शामिल था कि यात्रा के 30 मिनट के भीतर घटना प्रतिक्रिया टीम से संपर्क किया जा सकता है। हालांकि महिला ने कार्रवाई की गति पर नाराजगी व्यक्त की और उनके जवाब में उल्लेखित 48 घंटे की समय-सीमा पर सवाल उठाया। एक पोस्ट में महिला ने उबर के अधिकारी से कहा कि क्या होगा अगर आपकी नीति के इन तथाकथित 48 घंटों के दौरान अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा ही हुआ? क्या आप मेरी सुरक्षा और वहां मौजूद अन्य महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं?

Uber ने ड्राइवर को किया प्रतिबंधित

घटना के बाद सोशल मीडिया पर बढ़ते दबाव और आलोचनाओं के बीच उबर ने कैब चालक को प्रतिबंधित कर दिया। पीड़िता ने पुष्टि की कि उबर ने ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। महिला ने दूसरे लोगों को ऐसे मुद्दों को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि कृपया ऐसे मामलों को गंभीरता से आगे बढ़ाएँ और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दूसरों को भी जागरूक करें।

Hindi News / National News / ड्राइवर की गलत हरकत पर महिला ने दिखाई हिम्मत, Uber को करना पड़ा बैन

ट्रेंडिंग वीडियो