वीरेंद्र सचदेव ने ‘आप’ पर बोला बड़ा हमला, कहा- दिल्ली वाले AAP के पाप
Delhi Assembly Election 2025: प्रदेश बीजेपी (BJP) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर टिप्पणी करते हुए बोला, दिल्ली वाले AAP के पाप गिनते जाएं। इनके पाप इतने हैं कि कड़ी दर कड़ी अरविंद केजरीवाल और उनके साथी कैसे करते हैं, उससे लोगों को रूबरू कराना जरूरी हो गया है।
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच तैयारी जारी है। सभी दल आपस में बयानबाजी कर रहे है। इसी बीच प्रदेश बीजेपी (BJP) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले AAP के पाप गिनते जाएं। इनके पाप इतने हैं कि कड़ी दर कड़ी अरविंद केजरीवाल और उनके साथी कैसे करते हैं, उससे लोगों को रूबरू कराना जरूरी हो गया है।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। वीरेंद्र सचदेवा ने पत्र में लिखा कि आपको नए साल की शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं। हम सभी बचपन से ही, नव वर्ष के दिन में बुरी आदतों को छोड़ने और अच्छे और कुछ नए कार्य करने का संकल्प लेते हैं।
क्या थे संकल्प?
मुझे विश्वास है कि आप अब कभी भी अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे। आप दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक जनों की भावनाओं से झूठे वादे करके कर रहे खिलवाड़ को बंद करेंगे।
आप दिल्ली में शराब को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली वालों से क्षमा मांगेंगे। यमुना मैया की सफाई पर झूठे आश्वासनों और सफाई के नाम पर किए भ्रष्टाचार के अक्षम्य अपराध के लिए आप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे।
आप राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों से मिलना और चंदा ना लेने का संकल्प लेंगे।
केजरीवाल से माफी की मांग
सचदेवा ने केजरीवाल से माफी की मांग करते हुए बोला कि वे “यमुना की सफाई के झूठे आश्वासन देने के अक्षम्य अपराध के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें”, राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्र-विरोधी ताकतों से न तो जुड़ेंगे और न ही उनसे दान लेंगे तथा झूठी शपथ न लेंगे।शराब को बढ़ावा देने और यमुना की सफाई जैसे वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए दिल्ली के नागरिकों से माफी मांगें।