‘AAP नेताओं को हर दिन कोर्ट जाना पड़ेगा’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि जब बीजेपी का सीएम चेहरा आएगा और सरकार बनेगी, तब अरविंद केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया के पास इतना काम होगा कि आपको सिर खुजलाने का भी समय नहीं मिलेगा। आपको हर दिन कोर्ट-कचहरी जाना पड़ेगा, आपने जो चोरियां की हैं, लोगों के साथ जो धोखाधड़ी की है, उसका जवाब देना पड़ेगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी ऊर्जा उसके लिए बचाकर रखें और उसे बेकार की चीजों में बर्बाद न करें। आपको इनती चिंता क्यों-वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमारी जवाबदेही दिल्ली के लोगों के साथ है। हम सरकार का गठन करके दिल्ली की जनता को बताएंगे। हर राजनीतिक दल की अपनी एक प्रक्रिया होती है।
आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर जाने के बाद इतनी चिंता क्यों है। उन्होंने आप नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि बेरोजगार लोगों को काम चाहिए।
आतिशी पर साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने आप नेता आतिशी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतिशी पूछ रही है कि बीजेपी का सीएम कौन है। बीजेपी से सीएम को लेकर सवाल पूछ रही हैं 5 महीने अरविंद केजरीवाल चोरी के आरोप में जेल में थे उस समय क्यों नहीं बताया कि सीएम कौन है? आप नेता आतिशी के पास कहने को कुछ बचा नहीं है। किस्मत से आप दूसरी बार विधायक बन गईं। झूठ बोलना आप का काम है।
20 फरवरी को होगी शपथ ग्रहण
बीजेपी विधायक दल की 19 फरवरी को बैठक होगी और 20 फरवरी को रामलीला मैदान में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह शाम साढ़े चार बजे होगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे। इसके अलावा बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे।
बीजेपी ने 48 सीटों पर दर्ज की जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस का खाता इस बार भी नहीं खुला। दिल्ली चुनाव 2020 और 2015 में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला था।