scriptWeather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में चलेगी हल्की शीतलहर, राजस्थान-मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में बढ़ी ठंड | Weather Update: Due to snowfall in mountains, mild cold wave will blow in plains, cold increased in many states including Rajasthan-Madhya Pradesh | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में चलेगी हल्की शीतलहर, राजस्थान-मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में बढ़ी ठंड

Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी ने पर्यटकों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। शिमला में दशकों बार दिसंबर में बर्फबारी हुई है।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 07:39 am

Shaitan Prajapat

Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी ने पर्यटकों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। शिमला में दशकों बार दिसंबर में बर्फबारी हुई है। हालांकि पहाडो़ं में बर्फबारी के कारण अगले चार-पांच दिन मैदानी इलाकों में शीतलहर का नया दौड़ शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले तीन दिन तक धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। उसके बाद इस सप्ताह कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा। राजस्थान में 13 दिसंबर तक हल्की शीतलहर चलेगी। मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तो शीत लहर रह सकती है। इनके अतिरिक्त उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी ठंडी हवाएं चलेंगी।
लंबे इंतजार के बाद रविवार को उत्तर भारत के पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में एक साथ अच्छी बर्फबारी और बारिश हुई। मैदानी इलाकों में सामान्य सर्दियों के मौसम के साथ धूप और ठंडी हवा का आनंद फिर से शुरू हो गया है। इस सप्ताह के दौरान मौसम और बेहतर होगा और सामान्य सर्दी बनी रहेगी। यानी सुबह के तापमान में गिरावट और धुंध के साथ हल्की शीतलहर महसूस होगी। दिल्ली में रविवार रात को कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया है।

पश्चिमी विक्षोभ से दक्षिण में होगी भारी बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के कारण तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना हैै। दक्षिण कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है। कम दबाव के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों में कोहरा छाने की संभावना है। इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम ठंडा और कोहरे भरा रह सकता है।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


जम्मू-कश्मीरः गुलमर्ग शून्य से 9 डिग्री नीचे

-श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में सोमवार का तापमान शून्य से 9.0 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।
-पहलगाम का तापमान शून्य से 6.8 डिग्री नीचे चला गया, श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग पर ज़ोजिला में न्यूनतम तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस, सोनमर्ग में शून्य से 7.0 डिग्री और शोपियां में शून्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

हिमाचल प्रदेशः लाहौल-स्पीति में -13.1 डिग्री

-शिमला के रिज मैदान, कुफरी और सिरमौर के चूड़धार जैसे लोकप्रिय स्थलों में मौसम की पहली हल्की बर्फबारी हुई।
रोहतांग दर्रा, बारालाचा और लाहौल-स्पीति के ताबो में सबसे कम तापमान -13.1 डिग्री दर्ज किया गया।
-नारकंडा, मनाली और सोलन सहित अन्य क्षेत्रों में पारा शून्य के आसपास पहुंच गया। कुल्लू और बिलासपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे सर्दी बढ़ गई। चंबा के आदिवासी क्षेत्रों में 30 सेंटीमीटर तक बर्फ पड़ी।

उत्तराखंडः नैनीताल में बर्फ के फाहे

-उत्तराखंड में मौसम में एकाएक हुए बदलाव के बाद सोमवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ। कुमाऊं के नैनीताल और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात हुआ है। मुनस्यारी की चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है।
-सरोवर नगरी नैनीताल में भी सीजन में पहली बार कुछ देर तक बर्फ के फाहे (हिमकण) गिरे। पर्यटन कारोबारी इससे काफी उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि दिसंबर महीने में कई वर्षों बाद हिमपात देखने को मिल सकता है।

Hindi News / National News / Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में चलेगी हल्की शीतलहर, राजस्थान-मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में बढ़ी ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो