तेज आंधी के चलते पेड़ गिरे
दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में तेज आंधी के चलते एक पेड़ गिर गया, जिससे सर्विस लेन में खड़ी एक कार को गंभीर नुकसान पहुंचा। इसी तरह कई अन्य इलाकों में भी पेड़ गिरने और हल्की फुहारों की सूचना मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो घंटे में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है।
मयूर विहार में 5 मिमी बारिश दर्ज
शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली के मयूर विहार स्थित वेदर स्टेशन पर 5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि प्रीतमपुरा में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। यह हल्की बारिश भले ही अधिक मात्रा में न हो, लेकिन इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली।
तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। हरियाणा के करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी, नूंह, पलवल जैसे जिलों में बारिश और तेज आंधी का अनुमान है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, बागपत, बुलंदशहर जैसे जिले भी प्रभावित हो सकते हैं। राजस्थान में भी बदला मौसम
राजस्थान के भिवाड़ी, अलवर, तिजारा, डीग, विराटनगर और आसपास के इलाकों में भी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, हल्की बारिश वाले क्षेत्रों में हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, भिवानी और राजस्थान के कोटपुतली, लक्ष्मणगढ़ जैसे इलाके शामिल हैं। गर्मी से राहत भरे इस बदलाव के बीच मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका वाले इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की गई है।