scriptWeather Update: सक्रिय हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानिए होली पर कैसा रहेगा मौसम | Weather Update: New western disturbance getting active, alert for rain and snowfall | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: सक्रिय हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानिए होली पर कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम बदलने वाला है। आईएमडी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है।

भारतMar 11, 2025 / 03:47 pm

Shaitan Prajapat

Weather Update

सक्रिय हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ

Weather Update: मार्च के महीने में ही देशभर के अलग-अलग राज्यों में गर्मी अपना असर दिखाने लग गई है। गुजरात और राजस्थान में अभी से गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। लू के थपेड़ों से लोग परेशान होने लगे है। कई जगह तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है। इसी बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम बदलने वाला है। आईएमडी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। आइए जानते है होली पर आपके राज्य में कैसा मौसम रहने वाला है।

राजस्थान में 36 डिग्री तक पहुंचा पारा

राजस्थान में इन दिनों कुछ स्थानों पर हीटवेव का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर में 34 डिग्री, जैसलमेर में 35 डिग्री, पोखरण में 36 डिग्री तापमान पहुंच गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, होली पर प्रदेश के चार संभागों में बारिश हो सकती है।

इन 4 संभाग में बारिश की संभावना

आईएमडी का कहना है कि 13 मार्च को प्रदेश के 2 संभाग और 14-15 मार्च को 4 संभाग में हल्की बारिश की संभावना है। 13 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के 2 संभाग बीकानेर व जोधपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार है। वहीं 14-15 मार्च को 4 संभाग बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

गुजरात में भीषण गर्मी का कहर

गुजरात में अभी से गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। सौराष्ट्र और कच्छ में भीषण गर्मी की वजह से लू जैसी स्थिति बनी हुई है। तापमान कई जगहों पर 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। मंगलवार को अहमदाबाद में 38 डिग्री, सौराष्ट्र में 41 डिग्री, कच्छ में 39 डिग्री तापमान पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें

Rain UP: उत्तर प्रदेश में 13 से 15 मार्च के बीच बारिश के आसार: जानें अपने शहर का मौसम अपडेट


हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का दौर चल रहा है। लाहौल घाटी, अटल टनल और कई ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं, मैदानी इलाकों में धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार, 11 मार्च से प्रदेश के कई इलाकों में फिर मौसम बिगड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 12 से 14 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

होली पर कैसा रहेगा मौसम?

होली के दिन यानी 14 मार्च को उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे। अधिकांश हिस्सों में मौसम शुल्क रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में 13 और 14 मार्च को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 11 से 16 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

दक्षिण भारत में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत के कई राज्यों में मौसम करवट ले रहा है। 11 और 12 मार्च को केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में तेज बारिश होने की संभावना है। दक्षिण तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 12 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की संभावना जताई गई है। 14 मार्च को जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी हो सकती है।

Hindi News / National News / Weather Update: सक्रिय हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानिए होली पर कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो