आठ राज्यों के लिए आईएमडी का अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए आठ राज्यों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी और पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल में कहीं-कहीं तेज आंधी, ओले गिरने और बिजली चमकने की संभावना है। इन इलाकों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ स्थानीय तूफान भी देखने को मिल सकते हैं। छह मई तक बारिश और आंधी की संभावना
दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में भी मौसम विभाग ने छह मई तक बारिश और आंधी की संभावना जताई है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में छह मई तक बिजली गिरने का भी खतरा है। राजस्थान में पांच मई तक धूल भरी आंधी चलने की संभावना है, जिससे दृश्यता पर असर पड़ सकता है।
सात दिनों तक तूफान और बारिश का अलर्ट
दक्षिण भारत में भी मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस पूरे क्षेत्र में स्थानीय तूफानों और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। लिहाजा, मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से खुले में न निकलने की अपील की है, खासकर खेतों में काम कर रहे किसानों और निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।