scriptWeather Update: उत्तर भारत में आंधी-बारिश से राहत: आठ राज्यों में IMD का अलर्ट, तापमान में गिरावट दर्ज | Weather Update: Relief from storm and rain in North India: IMD alert in eight states | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: उत्तर भारत में आंधी-बारिश से राहत: आठ राज्यों में IMD का अलर्ट, तापमान में गिरावट दर्ज

दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में अंधड़ और बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग अगले तीन दिन आठ राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है।

भारतMay 04, 2025 / 08:34 am

Shaitan Prajapat

Weather Update: उत्तर भारत के कई हिस्सों में आंधी और बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में बीते 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई और गर्मी से राहत मिली।

आठ राज्यों के लिए आईएमडी का अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए आठ राज्यों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी और पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल में कहीं-कहीं तेज आंधी, ओले गिरने और बिजली चमकने की संभावना है। इन इलाकों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ स्थानीय तूफान भी देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक: कारोबार को पूरी तरह से किया बंद, जानिए कितना पड़ेगा असर


छह मई तक बारिश और आंधी की संभावना

दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में भी मौसम विभाग ने छह मई तक बारिश और आंधी की संभावना जताई है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में छह मई तक बिजली गिरने का भी खतरा है। राजस्थान में पांच मई तक धूल भरी आंधी चलने की संभावना है, जिससे दृश्यता पर असर पड़ सकता है।

सात दिनों तक तूफान और बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत में भी मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस पूरे क्षेत्र में स्थानीय तूफानों और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
लिहाजा, मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से खुले में न निकलने की अपील की है, खासकर खेतों में काम कर रहे किसानों और निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Hindi News / National News / Weather Update: उत्तर भारत में आंधी-बारिश से राहत: आठ राज्यों में IMD का अलर्ट, तापमान में गिरावट दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो