परेशान होकर थाने पहुंची गई लड़की
पुलिस ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ महीनों से लगातार उनको अनचाही डिलीवरी मिल रही है। पुलिस को पहले तो उसके ऑफिस के सहयोगियों पर शक हुआ। जांच के दौरान खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान हो गई। पता चला कि ब्रेकअप के बाद एक सनकी लड़ने ने यह कदम उठाया।
कोर्ट में पेश हुआ पूर्व प्रेमी
पुलिस ने खुलासा किया है कि लड़की का पूर्व प्रेमी सुमन सिकदर (25) ही कैश ऑन डिलीवरी आर्डर भेज रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अगले दिन बुधवार को साल्टलेक कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जमानत मिल गई। सिकदर नदिया जिले का रहने वाला है। मंहगे गिफ्ट नहीं देने पर गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लड़की को ऑनलाइन शापिंग का बहुत शौक था। वह अपने पूर्व प्रेमी से आए दिन तोहफा मांगती रहती थी। लड़का उसकी मांगें पूरी नहीं कर पाया और युवती ने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद बीते साल नवंबर से युवती को कैश आन डिलीवरी आर्डर आना शुरू हो गया। वैलेंटाइन्स डे के दौरान तो हर दिन गिफ्ट्स और कपड़ों के पैकेट आने लगे। कई बार डिलीवरी एजेंट्स से झगड़े भी हो गए।