scriptप्रेमिका से ब्रेकअप का ऐसे लिया बदला, घर पर भेजे 300 पार्सल, डिलीवरी छुड़ाने में छूटे पसीने, जानें फिर आगे क्या हुआ | West Bengal: Sent more than 300 COD parcels to girlfriend, girl reached the police station | Patrika News
राष्ट्रीय

प्रेमिका से ब्रेकअप का ऐसे लिया बदला, घर पर भेजे 300 पार्सल, डिलीवरी छुड़ाने में छूटे पसीने, जानें फिर आगे क्या हुआ

ब्रेकअप के बाद एक युवक ने पूर्व प्रेमिका के ई-हैरेसमेंट का अलग तरीका निकाला। पूर्व प्रेमिका को परेशान करने के लिए उसके नाम पर कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) पार्सल भेजने शुरू कर दिए।

कोलकाताApr 12, 2025 / 11:48 am

Shaitan Prajapat

ब्रेकअप के बाद आमतौर पर लड़का और लड़की दोनों अपने-अपने रास्ते में आगे बढ़ जाते है। कई बार ऐसा होता है कि प्यार को ठुकराने के बाद अपनी एक्स प्रेमिका से बदला लेने के लिए ऐसी हरकते करते है, जिससे वह परेशान हो जाती है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। बैंक में काम करने वाली 24 साल की एक लड़की को चार महीने में एक के बाद एक 300 से ज्यादा अनचाही कैश ऑन डिलीवरी आर्डर आए। वह ऑनलाइन डिलीवरी वाले से परेशान हो गई। अंत में कोलकाता के लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

परेशान होकर थाने पहुंची गई लड़की

पुलिस ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ महीनों से लगातार उनको अनचाही डिलीवरी मिल रही है। पुलिस को पहले तो उसके ऑफिस के सहयोगियों पर शक हुआ। जांच के दौरान खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान हो गई। पता चला कि ब्रेकअप के बाद एक सनकी लड़ने ने यह कदम उठाया।

कोर्ट में पेश हुआ पूर्व प्रेमी

पुलिस ने खुलासा किया है कि लड़की का पूर्व प्रेमी सुमन सिकदर (25) ही कैश ऑन डिलीवरी आर्डर भेज रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अगले दिन बुधवार को साल्टलेक कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जमानत मिल गई। सिकदर नदिया जिले का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें

झगड़े से परेशान होकर पत्नी ने किया था सुसाइड, सुप्रीम कोर्ट ने पति को किया बरी, जानिए क्या है मामला


मंहगे गिफ्ट नहीं देने पर गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लड़की को ऑनलाइन शापिंग का बहुत शौक था। वह अपने पूर्व प्रे​मी से आए दिन तोहफा मांगती रहती थी। लड़का उसकी मांगें पूरी नहीं कर पाया और युवती ने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद बीते साल नवंबर से युवती को कैश आन डिलीवरी आर्डर आना शुरू हो गया। वैलेंटाइन्स डे के दौरान तो हर दिन गिफ्ट्स और कपड़ों के पैकेट आने लगे। कई बार डिलीवरी एजेंट्स से झगड़े भी हो गए।

Hindi News / National News / प्रेमिका से ब्रेकअप का ऐसे लिया बदला, घर पर भेजे 300 पार्सल, डिलीवरी छुड़ाने में छूटे पसीने, जानें फिर आगे क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो