क्या बोले डीके शिवकुमार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है। डीके शिवकुमार ने कहा कि उ
न्होंने सीएम बनाने के लिए नहीं कहा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि सीएम बदलने के मुद्दे पर सार्वजनिक बयान देने वाले नेताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे।
कोई विकल्प नहीं- डीके शिवकुमार
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा सभी ने कड़ी मेहनत की है। मेरे जैसे सैकड़ों लोगों ने कड़ी मेहनत की है। क्या मैं अकेला हूं? लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। हमें पहले उनके बारे में सोचना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया को समर्थन देने के अलावा उनके पास “कोई विकल्प नहीं है।
‘आलाकमान के फैसले को करेंगे पूरा’
डीके शिवकुमार ने कहा मेरे पास क्या विकल्प है? मुझे उनके साथ खड़ा होना होगा और उनका समर्थन करना होगा। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है, पार्टी आलाकमान जो भी कहेगा और जो भी फैसला करेगा, उसे पूरा किया जाएगा। मैं अभी कुछ भी चर्चा नहीं करना चाहता। लाखों कार्यकर्ता इस पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस में कोई असंतोष नहीं है। रणदीप सुरजेवाला ने भी कर दिया था स्पष्ट
हालांकि इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर स्पष्ट कर दिया था। मंगलवार को उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। बता दें कि कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन के अनुसार, कर्नाटक में लगभग 100 कांग्रेस विधायकों ने सिद्धारमैया से डीके शिवकुमार को नेतृत्व परिवर्तन की मांग की है।