scriptदिल्ली में बुर्का पहन कर कौन डाल रहा वोट? बीजेपी के आरोप पर जमकर हंगामा | Who is casting vote wearing burqa in Delhi? Huge uproar over BJP's allegation | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में बुर्का पहन कर कौन डाल रहा वोट? बीजेपी के आरोप पर जमकर हंगामा

Delhi Election: भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि कुछ बुर्का पहनी महिलाओं ने चल रहे विधानसभा चुनावों में “फर्जी” वोट डाले।

भारतFeb 05, 2025 / 03:46 pm

Anish Shekhar

Delhi Election: दिल्ली में चुनाव के दिन सीलमपुर के एक मतदान केंद्र पर झड़प हो गई, जब भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि कुछ बुर्का पहनी महिलाओं ने चल रहे विधानसभा चुनावों में “फर्जी” वोट डाले। कुछ महिला मतदाताओं ने दावा किया कि किसी और ने पहले ही उनकी जगह वोट डाल दिया है, जिससे भारी हंगामा हुआ। इसके बाद दिल्ली पुलिस के जवानों ने यह सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच शुरू कर दी कि फर्जी मतदान न हो।

आरोप- बाहर से आई महिलाएं कर रही मतदान

भाजपा ने आरोप लगाया कि सीलमपुर सीट पर ‘फर्जी’ मतदान करवाने के लिए आप ने बाहर से महिलाओं को बुलाया। आरोप लगने के बाद पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और झड़प हो गई। भाजपा के एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि आप ने पुरुषों और महिलाओं को भेजा था, जिन्होंने वास्तविक मतदाताओं के बजाय नकाब और बुर्का पहनकर मतदान करने के लिए भेजा था। कुछ मतदाताओं ने अपने मतदाता पहचान पत्र और बिना स्याही वाली उंगलियां दिखाते हुए दावा किया कि उन्हें जाने के लिए कहा गया और मतदान करने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि किसी ने पहले ही उनके नाम पर मतदान कर दिया था।

70 सीटों पर मतदान जारी

दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक रुझान उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24.87 प्रतिशत दर्ज किया गया, उसके बाद शाहदरा में 23.30 प्रतिशत मतदान हुआ। मध्य दिल्ली जिले में सबसे कम 16.46 प्रतिशत मतदान हुआ। नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र, जहां अरविंद केजरीवाल तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, में सुबह 11 बजे तक 17.56 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली में मतदान की शुरुआत धीमी रही और सुबह 9 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में केवल 8.1 प्रतिशत मतदान हुआ।

Hindi News / National News / दिल्ली में बुर्का पहन कर कौन डाल रहा वोट? बीजेपी के आरोप पर जमकर हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो