scriptमहिला ने मंगवाया था पंखे-लाइट, डब्बा खोला तो निकली लाश, मांगी 1.30 करोड़ की फिरोती, पुलिस भी दंग | Woman receives unidentified body And Letter Demanding Rs 1.3 Crore instead of electronics in Andhra Pradesh | Patrika News
राष्ट्रीय

महिला ने मंगवाया था पंखे-लाइट, डब्बा खोला तो निकली लाश, मांगी 1.30 करोड़ की फिरोती, पुलिस भी दंग

एक महिला को एक पार्सल मिला जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था। इतना ही नहीं लाश के साथ एक पत्र मिला, जिसमें 1.30 करोड़ की डिमांग की गई है।

अमरावती Dec 21, 2024 / 08:31 am

Shaitan Prajapat

आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक महिला को एक पार्सल मिला जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था। इतना ही नहीं लाश के साथ एक पत्र मिला, जिसमें 1.30 करोड़ की डिमांग की गई है। यह भयावह घटना पश्चिमी गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागंडी गांव की है। नागा तुलसी नाम की एक महिला ने घर बनाने के लिए वित्तीय मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को आवेदन दिया था। समिति ने महिला को टाइलें भेजी थीं।

मंगवाए थे लाइट, पंखे और स्विच जैसे

महिला ने निर्माण में और मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति से फिर से अनुरोध किया। समिति ने कथित तौर पर बिजली के उपकरण उपलब्ध कराने का वादा किया था। महिला को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला था कि उसे लाइट, पंखे और स्विच जैसे सामान उपलब्ध कराए जाएंगे।

पार्सल खोला तो निकली लाश

महिला को गुरुवार रात एक व्यक्ति ने घर के दरवाजे पर एक बॉक्स दिया और उसे यह बताकर चला गया कि इसमें बिजली के उपकरण हैं। बाद में तुलसी ने पार्सल खोला और एक व्यक्ति का शव देखकर चौंक गई। उसके परिवार के सदस्य भी घबरा गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जो मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


मांगी 1.30 करोड़ की फिरौती

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी ने भी गांव का दौरा किया और मामले की जांच की। पार्सल में एक पत्र भी मिला, जिसमें 1.30 करोड़ रुपये की मांग की गई थी और मांग पूरी न करने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी। पुलिस पार्सल पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है। उसने पूछताछ के लिए क्षत्रिय सेवा समिति के प्रतिनिधियों को बुलाया है। फिलहाल ​मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / National News / महिला ने मंगवाया था पंखे-लाइट, डब्बा खोला तो निकली लाश, मांगी 1.30 करोड़ की फिरोती, पुलिस भी दंग

ट्रेंडिंग वीडियो