अब ससुर नेताओं को फोन घुमा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। बिजली कंपनी के अधिकारी कह रहे बकाया जमा कराओ और बाइक ले जाओ।
128 सिंचाई मोटर जब्त
सरवानिया महाराज वृत्त के कनिष्ठ यंत्री प्रवीण कुमार सांवलिया ने बताया, जिन उपभोक्ताओं ने 3 माह से अधिक समय से बिजली बिल जमा नहीं कराए हैं उनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को 6 लोगों पर बाइक जब्ती की कार्रवाई की गई। वहीं नीमच संभाग में 128 बकायादारों के यहां से ट्यूबवेल मोटर, स्टार्टर, वायर इत्यादि कुर्क किए थे। ओमप्रकाश सेन, संभागीय अभियंता नीमच संभाग का कहना है कि कृषि बिजली कनेक्शन के 3 उपभोक्ताओं की बाइक भी तब जब्त की गई थी। कनेक्शन काटने या जब्ती-कुर्की की कार्रवाई में 75 फीसदी उपभोक्ता मौके पर ही राशि जमा करा देते हैं। 25 फीसदी 2-4 दिन बाद बकाया जमा कराते हैं। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में पूरे गांव के कटेंगे ‘बिजली कनेक्शन’, होगी कानूनी कार्रवाई गाड़ी उठा ले गए
भाजपा मंडल पिछड़ा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष नारायणदास बैरागी ने बताया कि मेरा बिजली बिल 5,772 रुपए का बकाया है। सोमवार को मेरी अनुपस्थिति में बिजली कर्मचारी आए और घर के बाहर खड़ी जमाई की नई बाइक ले गए। जमाई घर आए हुए थे। लौटते समय साथियों के साथ कार से मंदसौर चले गए थे। बाइक घर पर ही खड़ी कर गए थे, मैं नीमच गया था।