MP News: मध्यप्रदेश के नीमच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के सात लोगों तबियत उस वक्त बिगड़ गई। जब उन्होंने रात के भोजन में बैंगन की सब्जी के साथ रोटी खाई थी। इसके बाद से ही तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया। यहां पर 6 लोगों को रतलाम अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
यह पूरा मामला बघाना स्थित रेगर मोहल्ले का है। मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने घर पहुंचकर सब्जी, रोटी और आटे का सैंपल ले लिया है। इन सभी की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि घर के सदस्यों ने बैंगन की सब्जी बनाई थी। जिसके बाद से उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। यहां पर इलाज जारी है।