scriptजनपद CEO का हुआ अपहरण, तहसीलदार और पटवारी ने बनाया था प्लान, पुलिस ने ढाई घंटे में केस किया सॉल्व | Jawad District CEO Kidnapping Case solved in two and a half hours by Neemuch Police mp | Patrika News
नीमच

जनपद CEO का हुआ अपहरण, तहसीलदार और पटवारी ने बनाया था प्लान, पुलिस ने ढाई घंटे में केस किया सॉल्व

District CEO Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के नीमच में जनपद सीईओ आकाश धार्वे के अपहरण केस को पुलिस ने ढाई घंटे के अंदर सॉल्व कर दिया। पुलिस ने सीईओ को किडनैपरों के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया।

नीमचFeb 06, 2025 / 05:18 pm

Akash Dewani

Jawad District CEO Kidnapping Case solved in two and a half hours by Neemuch Police mp
District CEO Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के नीमच से बड़ी खबर सामने आई है। जावद जनपद सीईओ आकाश धारवे का गुरुवार की सुबह अपहरण कर लिया गया था। अपहरण की सूचना मिलते ही नीमच पुलिस ने भी किडनैपरों का पीछा किया। नागदा पुलिस ने चक्का जाम कर आरोपियों को पकड़ा है।
अपहरण करने वालों में दो तहसीलदार और पांच पटवारी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जावद जनपद सीईओ को सकुशल दस्तयाब कर लिया है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को नागदा से नीमच पुलिस थाने लाया जा रहा है। यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, तहसीलदार की बहन से सगाई तोड़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने अपहरण की साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें
एमपी के कॉलेजों को सरकार देगी 25 लाख तक की सब्सिडी, जानें क्या है नई पॉलिसी

ये है पूरा मामला

मामला नीमच कैंट थाने के अंतर्गत का है। सूत्रों के अनुसार, सीईओ आकाश धारवे एक महिला के साथ कुछ सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बुधवार रात को महिला अपने परिजनों के साथ सीईओ के घर पहुंची और वहां हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला और उसके परिजनों को समझाइश देकर वहां से भेज दिया था। लड़की का भाई बेटमा में तहसीलदार है। जाति एवं समुदाय के मतभेद के कारण तहसीलदार अपनी बहन के विवाह संबंधी बातचीत के लिए जावद आया था। यहां पटवारियों व तहसीलदार ने जनपद सीइओ का अपहरण कर लिया।
तत्काल मिली सूचना पर नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने एक्शन लिया और नीमच केंट व बघाना की संयुक्त टीम को पीछे लगा दिया। उधर उज्जैन एसपी को सूचना देकर नाकाबंदी करवा दी। जैसे ही संदिग्ध स्कॉर्पियो नागदा पहुंची घेराबंदी कर कार को रोक लिया गया। सीईओ आकाश धारवे को सुरक्षित छुड़ाकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों में राजस्व विभाग के 5 कर्मचारी भी शामिल बताए जाते हैं। केंट टीआई पुष्पा चौहान, बघाना टीआई विजय सागरीया की टीम आरोपियों और सीईओ को लेकर नीमच पहुंची।

एसपी ने दी जानकारी

एसपी अंकित जायसवाल और कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में कुछ लोगों द्वारा जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे का अपहरण कर लिया गया था। तत्काल कार्रवाई करते हुए सीईओ को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। केंद्र थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि उक्त मामले में कैंट थाने पर जनपद सीईओ आकाश धारवे के भाई सुरेश धारवे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि मामले में 5 पटवारी,1 तहसीलदार,1 तहसील दार का चालक और एक महिला भी आरोपी है।

Hindi News / Neemuch / जनपद CEO का हुआ अपहरण, तहसीलदार और पटवारी ने बनाया था प्लान, पुलिस ने ढाई घंटे में केस किया सॉल्व

ट्रेंडिंग वीडियो