scriptचलते ट्रेलर में भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर, दर्दनाक मौत | Massive fire in a moving trailer driver burnt alive mp news | Patrika News
नीमच

चलते ट्रेलर में भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर, दर्दनाक मौत

Massive Fire: मध्य प्रदेश के नीमच जिले का मामला, चलते ट्रेलर में लगी भीषण आग, जिंदा जलने से ड्राइवर की मौत

नीमचFeb 09, 2025 / 01:18 pm

Sanjana Kumar

Massive fire in mp

Massive fire in mp: चलते ट्रेलर में लगी भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर, दर्दनाक मौत.

Massive Fire: मध्य प्रदेश के नीमच जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई। अंडर ब्रिज की दीवार से टकराने के बाद इंजन में अचानक लगी आग इतनी तेजी से भड़की कि ड्राइवर को जान बचाने का मौका भी नहीं मिला। आग की भीषण लपटों की चपेट में आकर वह जिंदा जल गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह 10.30 बजे का बताया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि नीमच-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर ये भीषण हादसा हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मार्बल पत्थर से भरा ये ट्रक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की तरफ जा रहा था। यहां वंडर चौराहे के पास से गुजरते समय ट्रेलर ब्रिज की दीवार से टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर के इंजन में आग लग गई। वहीं उसके आगे का हिस्सा दबने से ड्राइवर उसी में फंसा रह गया, उसे निकलने का मौका भी नहीं मिला और वह आग की चपेट आ गया।
प्रारंभिक जांच में ट्रेलर के दीवार से टकराने के दौरान हुए शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रेलर में आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि दो किलोमीटर दूर तक आग की लपटें नजर आ रही थीं। नजदीकी सीमेंट संयंत्र की दमकलों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची निम्बाहेड़ा पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। मृतक ड्राइवर का शव नगर पालिका और वंडर जैक की मदद से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Neemuch / चलते ट्रेलर में भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर, दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो