scriptतुम्हारे मंदिरों की जमीन भी कब्जा करके…अपने खिलाफ लगे पोस्टर पर भड़के संजय सिंह | AAP leader Sanjay Singh Poster in Delhi ON WAQF BILL VIRODH Aam Aadmi Party angry with BJP in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

तुम्हारे मंदिरों की जमीन भी कब्जा करके…अपने खिलाफ लगे पोस्टर पर भड़के संजय सिंह

Sanjay Singh Poster in Delhi: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने खिलाफ दिल्ली में लगे विवादित होर्डिंग्स को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने इन पोस्टरों को भाजपा की सुनियोजित साजिश बताया है।

नई दिल्लीApr 11, 2025 / 09:19 pm

Vishnu Bajpai

Sanjay Singh Poster in Delhi: तुम्हारे मंदिरों की जमीन भी कब्जा करके…अपने खिलाफ लगे पोस्टर पर भड़के संजय सिंह

Sanjay Singh Poster in Delhi: तुम्हारे मंदिरों की जमीन भी कब्जा करके…अपने खिलाफ लगे पोस्टर पर भड़के संजय सिंह

Sanjay Singh Poster in Delhi: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों में संजय सिंह को वक्फ बिल का विरोध करने के चलते वतन, धर्म और पूर्वजों का गद्दार बताया गया है। इन्हीं में से एक पोस्टर की तस्वीर संजय सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा की और भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। संजय सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा “यह वही पार्टी है जो गाय काटने वाली कंपनी से चंदा लेती है। हिंदू धर्म से गद्दारी करती है और जनता से चंदा चुराती है।” उन्होंने कहा कि ऐसे पोस्टरों से न तो वह डरने वाले हैं और न ही अपने विचारों से पीछे हटेंगे।
Sanjay Singh Poster in Delhi: तुम्हारे मंदिरों की जमीन भी कब्जा करके…अपने खिलाफ लगे पोस्टर पर भड़के संजय सिंह
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ लगा पोस्टर।
अपने खिलाफ लगे पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए संजय सिंह ने लिखा “प्रभु श्री राम के मंदिर में “चंदा चोरी” करने वाले। अयोध्या में रक्षा विभाग की ज़मीन अडानी को देने वाले। काशी में 300 से अधिक मंदिरों को तुड़वाने वाले। गाय काटने वाली कंपनी से चंदा लेने वाले। हिंदू धर्म के साथ ग़द्दारी करने वाले भाजपाई मेरे ख़िलाफ़ होर्डिंग लगवा रहे हैं। हिंदुओं सावधान! तुम्हारे मंदिरों की ज़मीन भी कब्जा करके मोदी जी अडानी को दे देंगे जैसे काशी में मंदिरों को तोड़कर मोदी जी ने ज़मीन व्यापारियों को दे दी।”
वक्फ संशोधन बिल पर संजय सिंह का विरोध जारी, बोले– “यह संविधान और धर्मस्थलों पर कब्जे की साजिश है”
राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने वक्फ संशोधन अधिनियम का संसद में पुरजोर विरोध करते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी की संपत्ति हड़पने की साजिश बताया। उन्होंने संसद की कार्यवाही के दौरान इस बिल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कानून संविधान विरोधी है और समाज में धार्मिक और जातिगत विवाद भड़काने की मंशा से लाया गया है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में भाजपा ने ‘आप’ को दिया बड़ा झटका! केजरीवाल सरकार की 22 संस्‍थानों में 194 नियुक्तियां रद

संसद में वक्फ बिल के खिलाफ दिया था बयान

दरअसल, वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ संजय सिंह ने संसद में भाषण दिया था। इसका जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा “वक़्फ़ बिल पर बोलते समय मैंने एक ‘कटुसत्य’ बोल दिया, पूरी BJP चीखने लगी। अच्छा, आप ही बताइए प्रभु श्रीराम के मंदिर में चंदा… किसने किया?” इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन में पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं को आरक्षण देने की मांग करते हुए कहा “अगर छुआछूत को खत्म करना है तो अगले सत्र में ऐसा बिल लाइए, जिसमें हिंदू धर्मस्थलों के सभी ट्रस्ट और कमेटियों में 80% आरक्षण इन्हीं वर्गों को मिले।”

जेपीसी से लेकर राज्यसभा तक विरोध की रणनीति

संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी पार्टी ने इस बिल का विरोध संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) और लोकसभा दोनों में दर्ज कराया है। अब जब यह बिल राज्यसभा में प्रस्तुत होगा, तब भी वे इसका विरोध जारी रखेंगे। उन्होंने कहा “यह बिल भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। बाबा साहेब अंबेडकर और उनके विचारों का अपमान हो रहा है। भाजपा की मंशा देश में नफरत और विवाद फैलाने की है।”
यह भी पढ़ें

मंत्री प्रवेश वर्मा ने AAP पर कसा शिकंजा, एक और जांच के आदेश

लोकसभा में जिस दिन वक्फ संशोधन अधिनियम पारित हुआ। उसी दिन संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा था “आज बाबा साहब के संविधान की हत्या हुई है। वक्फ बिल धार्मिक संपत्तियों पर कब्ज़े की शुरुआत है। मेरी बात याद रखना– पहले वक्फ की ज़मीनें कब्ज़ाई जाएंगी, फिर गुरुद्वारों, चर्चों और मंदिरों का नंबर आएगा।”

Hindi News / New Delhi / तुम्हारे मंदिरों की जमीन भी कब्जा करके…अपने खिलाफ लगे पोस्टर पर भड़के संजय सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो