scriptवादा करो अब ऐसा नहीं होगा…सड़क पर गाय को चारा खिला रहे कार चालक से बोलीं सीएम गुप्ता | CM Rekha Gupta takes action after seeing cow eating bread middle road in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

वादा करो अब ऐसा नहीं होगा…सड़क पर गाय को चारा खिला रहे कार चालक से बोलीं सीएम गुप्ता

CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर गाय के लिए रोटी न डालें। गाय को रोटी खिलाने के लिए गोशाला जाएं।

नई दिल्लीApr 12, 2025 / 02:40 pm

Vishnu Bajpai

CM Rekha Gupta: पहले समझाया फिर हाथ जोड़े...बीच सड़क गाय को रोटी खाता देख CM Rekha Gupta का एक्‍शन

CM Rekha Gupta: पहले समझाया फिर हाथ जोड़े…बीच सड़क गाय को रोटी खाता देख CM Rekha Gupta का एक्‍शन

CM Rekha Gupta: राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक और जाम आम बात है। इसमें भी बेसहारा गायें परेशानी बढ़ा रही हैं। हालत ये है कि जब सड़कों पर गायों का झुंड निकलता है तो लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। इसके पीछे जो बड़ी वजह है वो ये है कि लोग सड़कों पर ही गायों को रोटी खिलाने लगते हैं। इसके चलते गायें सड़कों पर ही मंडराती रहती हैं। इसको लेकर अब दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक नई मुहिम छेड़ दी है। स्वच्छता और विकास के लिए छेड़ी गई इस नई मुहिम के तहत वह लोगों को समझा रही हैं कि सड़कों पर गायों के लिए रोटी मत डालिए। गोशाला जाइये। इसकी एक बानगी शनिवार को देखने को मिली।

सड़क पर गाय को रोटी खिला रहे शख्स को देख रुकीं सीएम

दरअसल, शनिवार को सीएम रेखा गुप्ता अपने काफिले के साथ निरीक्षण पर निकलीं थीं। इस दौरान सड़कों पर घूम रही गायों को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया। काफिला रुकते ही सीएम रेखा गुप्ता अपनी गाड़ी से नीचे उतरीं और एक कार वाले के पास जा पहुंची। दरअसल, उस कार वाले ने बीच सड़क टहल रही गाय को रोटी दी थी। इसके चलते गाय सड़क पर ही रोटी खाने लगी। इससे ट्रैफिक को समस्या होने लगी। इसी बीच काफिले के साथ सीएम रेखा गुप्ता की मौके पर पहुंची थीं। सीएम ने कार वाले को पहले काफी समझाया। इसके बाद उससे वादा लिया कि आगे से वो सड़कों पर गाय को रोटी नहीं डालेगा। कार सवार के वादा करने पर सीएम ने उसे हाथ जोड़कर नमस्ते किया और अपने काफिले के साथ आगे चली गईं।

सीएम ने कार सवार से क्या कहा?

इस घटना का वीडियो पीटीआई ने शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि सीएम रेखा गुप्ता बेहद सहजता और सम्मान के साथ उस व्यक्ति से बात करती हैं। वह हाथ जोड़कर उससे आग्रह करती हैं कि इस तरह सड़क के बीचों-बीच जानवरों को खाना न खिलाएं, क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है और दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है।
मुख्यमंत्री की समझाइश पर व्यक्ति ने तुरंत माफी मांगी और वादा किया कि वह अब कभी बीच सड़क पर गाय को रोटी नहीं खिलाएगा। जब मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘वादा कीजिए’, तो उस व्यक्ति ने जवाब में कहा, ‘पक्का प्रॉमिस।’ इस दौरान पास खड़े सुरक्षाकर्मियों और ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर जमी भीड़ और ट्रैफिक को हटाने का प्रयास किया। इसके साथ ही सीएम रेखा ने अधिकारियों से कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। ताकि आम नागरिकों को भी ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें

मंत्री प्रवेश वर्मा ने AAP पर कसा शिकंजा, एक और जांच के आदेश

सड़क पर रोटी डालना पाप हैः सीएम रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा “सड़क चलते रोड पर गौ माता के लिए रोटी डालना पाप है। दिल्ली की जनता से निवेदन है कि स्वच्छ दिल्ली विकसित दिल्ली के लिए साथ मिलकर काम करें। गौसेवा गौशाला के माध्यम से करें या गौ ग्रास सेवा रिक्शा के माध्यम से करें।” इससे कुछ दिन पहले भी हैरदपुर फ्लाईओवर पर सीएम ने सड़क पर गायों को देखकर रोका काफिला रोका था। दरअसल, 26 मार्च को सीएम रेखा गुप्ता का काफिला शालीमार बाग के पास हैदरपुर फ्लाईओवर से गुजर रहा था। इसी बीच अचानक चार-पांच गाय सड़क पर आ गईं। इससे सीएम का काफिला रोकना पड़ा। इसपर सीएम रेखा कार से उतरकर बाहर आईं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन गायों को सुरक्षित रूप से किसी गौशाला या आश्रय स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्‍था करें।

पूरी दिल्ली में 4000 से ज्यादा डार्क स्पॉट्स सुधारने के निर्देश

सीएम रेखा गुप्ता ने बजट पेश होने के दौरान बताया था कि उन्होंने दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्‍था सुधारने के लिए पूरी दिल्ली में 4000 से ज्यादा डार्क स्पॉट्स की पहचान की है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ एक हाईलेवल बैठक भी की थी। इसमें सीएम रेखा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था “दिल्ली में जिन 4000 डार्क स्पॉट्स की पहचान की गई है। जहां सड़कों पर लाइटों की कमी है। जो स्‍थान महिलाओं के लिए असुरक्षित साबित हो सकते हैं। वहां की सभी व्यवस्‍थाएं दुरुस्त होनी चाहिए।” इसके साथ ही सीएम ने सार्वजनिक सुरक्षा पुख्ता करने, ट्रैफिक की समस्या खत्म करने, बेघर लोगों के लिए शेल्टर होम खोलने और शहर की सफाई व्यवस्‍था में व्यापक सुधार के निर्देश दिए थे।

Hindi News / New Delhi / वादा करो अब ऐसा नहीं होगा…सड़क पर गाय को चारा खिला रहे कार चालक से बोलीं सीएम गुप्ता

ट्रेंडिंग वीडियो