scriptनितिन गडकरी ने दी गुड न्यूज! दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर नहीं लगेगा जाम, द्वारका एक्सप्रेसवे पर सुरंग तैयार | Delhi-Jaipur Expressway jam relief Tunnel on Dwarka Expressway inaugurated in May Nitin Gadkari Rao Inderjit Singh | Patrika News
नई दिल्ली

नितिन गडकरी ने दी गुड न्यूज! दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर नहीं लगेगा जाम, द्वारका एक्सप्रेसवे पर सुरंग तैयार

Delhi-Jaipur Expressway: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए बताया कि गुरुग्राम में बन रही द्वारका एक्सप्रेसवे की सुरंग मई के अंत तक खोल दी जाएगी। इससे दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर सिरहौल बॉर्डर के पास ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

नई दिल्लीApr 08, 2025 / 02:14 pm

Vishnu Bajpai

Delhi-Jaipur Expressway: नितिन गडकरी ने दी गुड न्यूज! दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर नहीं लगेगा जाम, द्वारका एक्सप्रेसवे पर सुरंग तैयार

Delhi-Jaipur Expressway: नितिन गडकरी ने दी गुड न्यूज! दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर नहीं लगेगा जाम, द्वारका एक्सप्रेसवे पर सुरंग तैयार

Delhi-Jaipur Expressway: हरियाणा के गुड़गांव से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ‌सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने नितिन गडकरी के सामने दिल्ली-गुरुग्राम के बीच रोजाना लग रहे जाम की समस्या उठाई। इसपर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों को चौड़ा करने की योजना बनाई जा रही है। जिससे जाम की समस्या को हल किया जा सके।

द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग मई में खुलेगी

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए बताया कि गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग को मई महीने के अंत तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसके खुलने से दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर सिरहौल बॉर्डर के पास ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी नितिन गडकरी से सुरंग के उद्घाटन से जुड़ी जानकारी ली। गडकरी ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों से कहा गया है कि सुरंग के उद्घाटन से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक बार सुरंग खुलने के बाद इसे फिर से बंद नहीं किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में नया कानून बनाने जा रही सीएम रेखा गुप्ता, क्यों खुश हुए मनीष सिसोदिया?

यह परियोजना न केवल यातायात के दबाव को कम करने में सहायक होगी। बल्कि दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे की यात्रा को भी अधिक सुगम और तेज बनाएगी। नितिन गडकरी ने बताया कि सुरंग का उद्घाटन होने से दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा समय में भी कमी आएगी। जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। इसके साथ ही, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे को जाम मुक्त करने के लिए भी तैयारी शुरू हो गई है।

धौलाकुआं से मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड

इसके तहत दिल्ली के धौलाकुआं से मानेसर तक एक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) अगले तीन महीने में तैयार हो जाएगी। गडकरी ने निर्देश दिए हैं कि मौजूदा फ्लाईओवर को इस एलिवेटेड रोड से किस तरह और कहां जोड़ा जा सकता है, इस पर भी विचार किया जाए और इसे डीपीआर में शामिल किया जाए। नितिन गडकरी और राव इंद्रजीत सिंह की मुलाकात के दौरान इस परियोजना पर सहमति बनी, जिससे आने वाले समय में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर यातायात की सुगमता और जाम की समस्या में सुधार होने की उम्मीद है।

Hindi News / New Delhi / नितिन गडकरी ने दी गुड न्यूज! दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर नहीं लगेगा जाम, द्वारका एक्सप्रेसवे पर सुरंग तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो