scriptहम डरने वाले नहीं हैं…प्रवर्तन निदेशालय के एक्‍शन पर भड़की AAP, क्या है गुजरात कनेक्‍शन? | ED case file against AAP leaders in Delhi Atishi blamed BJP Government | Patrika News
नई दिल्ली

हम डरने वाले नहीं हैं…प्रवर्तन निदेशालय के एक्‍शन पर भड़की AAP, क्या है गुजरात कनेक्‍शन?

Delhi: दिल्ली में AAP के शीर्ष नेताओं पर ईडी ने 6000 करोड़ के कथित घोटाले का केस दर्ज किया है। इसपर आम आदमी पार्टी ने अपना बयान दिया है। साथ ही इस कार्रवाई को गुजरात से जोड़ा है।

नई दिल्लीJul 18, 2025 / 01:41 pm

Vishnu Bajpai

Delhi: हम डरने वाले नहीं हैं…प्रवर्तन निदेशालय के एक्‍शन पर भड़की AAP, क्या है गुजरात कनेक्‍शन?

आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर ईडी का शिकंजा कसने को आतिशी ने राजनीति से प्रेरित बताया। (फोटो सोर्सः @AtishiAAP)

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं पर एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। ईडी ने दिल्ली में AAP सरकार के कार्यकाल के दौरान सामने आए तीन अलग-अलग मामलों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन मामलों में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की भूमिका की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि ईडी जल्द ही इन दोनों नेताओं से पूछताछ शुरू कर सकती है। दूसरी ओर ईडी की इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने अपना पक्ष सामने रखा है। इसमें AAP ने दावा किया है कि यह कार्रवाई गुजरात में भाजपा को मिली हार के चलते की जा रही है।

आतिशी बोलीं-बीजेपी की साजिश, गुजरात की हार से हताश

शुक्रवार को दिल्ली की कालकाजी सीट से ‌आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली सदन में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस कार्रवाई पर पार्टी का पक्ष रखा। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए ईडी की कार्रवाई के पीछे का साजिशकर्ता बताया है। आतिशी ने दावा किया है कि भाजपा ने राजनीतिक बदले की भावना से यह जांच शुरू करवाई है। इससे आम आदमी पार्टी के नेता डरने वाले नहीं हैं। आतिशी का कहना है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह ईमानदार है। इसलिए ऐसी जांचों से उसपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
शुक्रवार को आतिशी ने कहा “गुजरात के विसावदर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी जीत से बीजेपी बौखला गई है। गुजरात उपचुनाव के दौरान भाजपा ने हमें हराने की पूरी कोशिश की। इसके लिए शराब बंटवाने से लेकर पार्टी पदाधिकारियों को डराया और धमकाया गया। पुलिस की मिलीभगत से ड्राई स्टेट में शराब बांटी गई। इससे भी बात नहीं बनी तो AAP नेताओं से सेटिंग की कोशिश की गई, लेकिन जनता ने सब समझते हुए हमें भारी मतों से जिताया। अब भाजपा गुजरात में मिली हार का बदला लेने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।”

आम आदमी पार्टी का दो टूक जवाब

आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए शुक्रवार को दो टूक कहा “बीजेपी जितनी चाहे जांच करवा ले, हमें डराने-धमकाने से कुछ हासिल नहीं होगा। हमारे नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं मिलेगा। हम न झुकने वाले हैं, न डरने वाले। हम सच्चाई के साथ खड़े हैं।” इस दौरान आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ईडी द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं। यह सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।

इन मामलों में ईडी ने आम आदमी पार्टी पर कसा शिकंजा

सूत्रों के मुताबिक, जिन तीन मामलों में ईडी ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। उनमें पहला मामला सरकार अस्पताल निर्माण घोटाले का है। इसके तहत सरकारी अस्पतालों के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस मामले में सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन की भूमिका की जांच की जा रही है। दूसरा मामला सीसीटीवी घोटाले से जुड़ा है। इसके तहत दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया में कथित गड़बड़ी के मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
जबकि तीसरा मामला शेल्टर होम घोटाले का है। इसके तहत दिल्ली के विभिन्न शेल्टर होम में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर यह जांच शुरू हुई है। इन तीनों मामलों को लेकर ईडी ने संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा और सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि ईडी इन तीनों मामलों में जल्दी ही पूछताछ की प्रक्रिया भी शुरू कर सकती है।

Hindi News / New Delhi / हम डरने वाले नहीं हैं…प्रवर्तन निदेशालय के एक्‍शन पर भड़की AAP, क्या है गुजरात कनेक्‍शन?

ट्रेंडिंग वीडियो