क्या है मामला?
पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद जिले के अगरोला गांव निवासी अरविंद बंसल का गांव के समीप धागा बनाने का कारखाना है। मंगलवार की शाम अरविंद का छोटा भाई प्रवीण बंसल कार से अपने भाई के कारखाने की ओर जा रहा था। रास्ते में गांव का ही रहने वाला अजय बंसल अपने पालतू कुत्ते को सड़क पर घुमा रहा था। प्रवीण ने अजय से कुत्ते को बांधकर घुमाने की सलाह दी, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि, प्रवीण बिना किसी और विवाद के सीधे कारखाने चला गया।
फैक्ट्री में घुसकर मारी गोली
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इस कहासुनी के कुछ समय बाद अजय बंसल का बेटा विक्की बंसल उर्फ “थैली” गुस्से में कारखाने पहुंचा। वह वहां मौजूद प्रवीण से बहस करने लगा और गाली-गलौज करने लगा। प्रवीण ने विरोध किया तो विक्की ने पिस्टल निकालकर उस पर गोली चला दी। जो सीधे प्रवीण के बाएं पैर में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी दौड़े और शोर मचाया। मौके का फायदा उठाकर आरोपी विक्की फरार हो गया। घायल अवस्था में प्रवीण को तत्काल नाईपुरा स्थित संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख उसे जीटीबी अस्पताल, दिल्ली रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जल्द गिरफ्तारी का दावा
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने HT को बताया कि पीड़ित के भाई अरविंद बंसल की तहरीर के आधार पर आरोपी विक्की बंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मामूली विवाद में गोली चल जाना चिंताजनक है और कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।
पालतू कुत्ते को डांटने पर पड़ोसी की नाक काटी
एक दूसरी घटना में ग्रेटर नोएडा बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के नट मढैया गांव निवासी एक युवक ने कुत्ते को डांटने पर पड़ोसी की नाक काट दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में सुखबीर सिंह ने बताया कि वह अलीगढ़ के मूल निवासी हैं और नोएडा के नट मढैया में परिवार समेत किराए पर रहते हैं। मंगलवार रात उनका बेटा देवेंद्र में गाना बजाकर डांस कर रहा था। इसी बीच पड़ोसी का पालतू कुत्ता आकर भौंकने लगा। इसपर देवेंद्र ने कुत्ते को डांटकर भगा दिया।
कुत्ते को भगाने से भड़का मालिक
कुत्ते को डांटकर भगाने से पड़ोसी सतीश कुमार नाराज हो गए। वह अपने भाई अमित और बेटे तुषार के साथ उनके घर आ धमके और देवेंद्र की पिटाई कर दी। मारपीट में धारदार हथियार का भी प्रयोग किया गया। जिससे देवेंद्र की नाक कट गई। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बीच-बचाव करने पहुंची देवेंद्र की पत्नी से भी मारपीट की। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि उसने आनन-फानन में अपने बेटे को अस्पताल पहुंचाया। जहां से फिर अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया। बीटा दो कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।