पूर्व आईपीएस अधिकारी को चुनाव में दी थी करारी शिकस्त
गौरतलब है कि एसके बग्गा वही नेता थे जिन्होंने
भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को हराकर इस सीट पर जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि एसके बग्गा का जनता के प्रति समर्पण हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा। उनके बेटे विकास बग्गा भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं।
डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन के चेयरमैन भी रहे बग्गा
आम आदमी पार्टी के नेता एसके बग्गा विधायक के अलावा डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन के चेयरमैन भी रह चुके थे और पेशे से वकील थे। राजनीति के अलावा वे कानूनी क्षेत्र में भी सक्रिय थे। उन्होंने अपना अंतिम एक्स पोस्ट 6 फरवरी को किया था, जिसमें उन्होंने अपने बेटे विकास बग्गा की एक तस्वीर साझा की थी। इस पोस्ट में विकास ने मतदान के बाद दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया था।
दिल्ली चुनाव 2025 में एसके बग्गा के बेटे को ‘आप’ ने दिया टिकट
2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कृष्णा नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा को उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में बीजेपी ने डॉक्टर अनिल गोयल को मैदान में उतारा, जिन्होंने 75,922 वोटों के साथ जीत दर्ज की। विकास बग्गा को 56,424 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे।
भाजपा ने कृष्णानगर विधानसभा सीट पर दर्ज की है जीत
एसके बग्गा वही नेता थे जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को हराकर कृष्णा नगर सीट पर जीत हासिल की थी। हालांकि दिल्ली चुनाव 2025 में उनके बेटे विकास अपने पिता की जीत दोहरा नहीं सके। उन्हें भाजपा के डॉक्टर अनिल गोयल से करारी शिकस्त मिली। बुधवार को आम आदमी पार्टी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जनता के प्रति समर्पण हमेशा प्रेरणादायी रहेगा। उनके बेटे विकास बग्गा भी पार्टी से जुड़े हुए हैं।