सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक पिछले तीन वर्षों से जीएमसीबीएल में कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। हाल ही में उसे रूट नंबर-134 पर नियुक्त किया गया था। यह सिटी बस दोपहर में अपने लंच टाइम के दौरान सेक्टर-29 स्थित लेजरवैली पार्क के पार्किंग एरिया में खड़ी होती थी। इसी दौरान आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड को पार्किंग में खड़ी बस के अंदर बुला लिया। इसके बाद वह गर्लफ्रेंड को लेकर बस की पिछली सीट पर पहुंचा। जहां दोनों ने संबंध बनाना शुरू कर दिया। बस के अंदर आपत्तिजनक कार्य की यह घटना बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद जीएमसीबीएल अधिकारियों ने सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखी तो वह हैरान रह गए। इस घटना को प्रशासन ने बड़ी लापरवाही मानते हुए कंडक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
बस की घटती आय की जांच के लिए हो रही थी सीसीटीवी की जांच
दरअसल, जीएमसीबीएल प्रबंधन को इस रूट पर लगातार घटती आय की जानकारी मिल रही थी। इसलिए अधिकारियों ने इसकी सत्यता जांचने के लिए बसों की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की। इस दौरान इस बस का शर्मनाक वीडियो सामने आया। जीएमसीबीएल सूत्रों का कहना है कि लंच टाइम में ड्राइवर ने बस को पार्किंग में खड़ा किया था। इसी बीच कंडक्टर ने वहां अपनी गर्लफ्रेंड को बुला लिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कंडक्टर लड़की को लेकर बस की पिछली सीट पर जा रहा है। इसके बाद बस की पिछली सीट पर कंडक्टर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बनाता है। जीएमसीबीएल प्रबंधन ने कंडक्टर की इस हरकत को अनुशासनहीनता माना। इसके बाद इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कंडक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। जीएमसीबीएल के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि सार्वजनिक संपत्ति में इस तरह की गतिविधि बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस घटना को एक उदाहरण के तौर पर लिया जाएगा।
अश्लील मैसेज भेजने का मामला भी आया सामने
उधर, गुरुग्राम में ही एक दूसरा मामला भी सामने आया है। जिसमें एक युवक ने एक युवती और उसके परिजनों को व्हाट्सएप के जरिए अश्लील मैसेज भेजे। पीड़िता उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की रहने वाली है और वर्तमान में गुरुग्राम के मानेसर में किराए का कमरा लेकर रह रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात युवक उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहा है। वह उसके और उसके परिजनों के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है। बार-बार अश्लील मैसेज आने से उसके परिवार वाले उसपर शक कर रहे हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसे और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपी लगातार व्हाट्सएप पर अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेज रहा है। इससे परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पीड़िता के बयानों की सत्यता की जांच के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी को पीड़िता और उसके परिजनों का व्हाट्सएप नंबर कैसे और कहां मिला।