तीन मील दौड़ी, नई चुनौतियों की तैयारी सुनीता विलियम्स ने कहा, अब हम नई चुनौतियों के लिए तैयारी कर रहे हैं। मैं कल ही तीन मील दौड़ी हूं। इसके लिए अपनी पीठ थपथपा सकती हूं। उन्होंने कहा, हम जिस मिशन के लिए स्पेस स्टेशन गए थे, हमारा पूरा फोकस उस मिशन को पूरा करने पर था। कभी नहीं लगा कि हम अंतरिक्ष में फंस गए हैं। स्पेस स्टेशन में लगातार रोटेशन फ्लाइट आ रही थी। पूरा यकीन था कि हम घर जरूर लौटेंगे।
कदम लडख़ड़ाए, पर कुछ ही घंटों में बदलाव विलियम्स ने बताया, नौ महीने बाद जब 18 मार्च को धरती पर कदम रखे तो लडख़ड़ाने लगी थी, लेकिन कुछ घंटों के भीतर ही बदलाव नजर आने लगे। इंसान का दिमाग आसपास की चीजों को जल्दी समझने लगता है। सबसे पहले मैं अपने पति और पालतू श्वानों को हग करना चाहती थी। मेरे पिता शाकाहारी थे। मैंने घर पहुंचने पर सबसे पहले बढिय़ा-सा ग्रिल्ड चीज सैंडविच खाया।
यह भी एक सबक, किसी को दोष नहीं इस सवाल पर कि वापसी में देर के लिए कौन जिम्मेदार है, बुच विल्मोर ने कहा, मुझे किसी को दोष देना पसंद नहीं है। हम सभी जिम्मेदार हैं। विश्वास बहुत महत्त्वपूर्ण है। हम पीछे मुडक़र नहीं देखेंगे कि इस व्यक्ति या उस इकाई को दोषी ठहराया जाना चाहिए। हम आगे देखेंगे कि इस पूरी प्रक्रिया से सीखे गए सबक का इस्तेमाल कैसे करेंगे, ताकि भविष्य में और सफलता सुनिश्चित हो।