12 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना
शनिवार, 12 अप्रैल को भी दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। इस दिन अधिकतम तापमान गिरकर 36 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 अप्रैल से फिर से गर्मी बढ़ने लगेगी। इस दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम साफ रहेगा। 14 अप्रैल को भी आसमान साफ रहेगा और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
कहीं बारिश से राहत, कहीं गर्म हवाओं का खतरा
मौसम विभाग की मानें तो भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। कहीं भीषण गर्मी और लू, तो कहीं प्री-मॉनसून की बारिश लोगों को राहत दे रही है। इस समय देश एक जटिल मौसम चक्र से गुजर रहा है। जिसमें उत्तर से लेकर पश्चिम तक अलग-अलग मौसमीय प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली समेत चार राज्यों में प्री-मॉनसून बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में 12 अप्रैल तक प्री-मॉनसून की बारिश हो सकती है। इन इलाकों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी और लू के प्रकोप में थोड़ी राहत मिल सकती है। दूसरी ओर, राजस्थान और गुजरात के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है। पाकिस्तान के सिंध और मध्य क्षेत्र से उठ रही गर्म हवाएं (हीट वेव) अब राजस्थान, सौराष्ट्र और गुजरात के आंतरिक भागों की ओर बढ़ रही हैं। इससे इन इलाकों में तापमान में तेज़ बढ़ोतरी और लू का खतरा बना हुआ है।
स्कायमेट वेदर का पूर्वानुमान
स्कायमेट वेदर के अनुसार, बीते कुछ दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्री-मॉनसून बारिश दर्ज की गई है, जिससे स्थानीय लोगों को कुछ राहत मिली। वहीं एजेंसी का कहना है कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना 12 अप्रैल तक बनी रहेगी, जिससे लू की तीव्रता कुछ समय के लिए कम हो सकती है।