मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा “मैं उनसे(असदुद्दीन ओवैसी) कहना चाहता हूं कि
होली साल में एक बार आती है। जो बड़ा धार्मिक त्योहार भी है। ऐसे में आपको खुद आगे आकर हिन्दुओं का मनोबल बढ़ाना चाहिए। बड़ा खेद है कि होली पर शहरों में पुलिस को चौकसी करनी पड़ रही है। ताकि होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जा सके। मैं विशेष तौर पर आग्रह करता हूं कि यदि साल में एक बार कोई धार्मिक त्योहार आता है तो उसमें इस तरह की अड़चनें नहीं डालनी चाहिए जिस कारण दूसरे धर्म के लोगों को भी तकलीफ हो।”
तेलंगाना के हैदराबाद के चौक-ए-मस्जिद में सभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा “कुछ लोग कहते हैं कि अगर आप इतने डरे हुए हैं, तो आपको नमाज़ नहीं पढ़नी चाहिए और घर के अंदर रहना चाहिए। वे कहते हैं कि जैसे हमने अपनी मस्जिदों को ढका है, वैसे ही हमें खुद को भी ढकना चाहिए, या फिर घर के अंदर रहना चाहिए। बंगाल में कोई कहता है कि अगर वे राज्य में सत्ता में आए, तो वे राज्य से सभी मुसलमानों को बाहर निकाल देंगे। जो लोग पाकिस्तान चले गए, वे कायर थे, हम भागेंगे नहीं, हम कायर नहीं हैं। एक मुख्यमंत्री ने कहा कि जुम्मा की नमाज़ घर पर भी अदा की जा सकती है। वे कौन होते हैं हमें यह बताने वाले कि हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं।”
यूपी के संभल में सीओ अनुज चौधरी ने दी थी नसीहत
दरअसल, उत्तर प्रदेश के संभल में सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने 6 मार्च को सुझाव दिया था कि जो लोग रंगों से असहज हैं, उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया इसी बयान से जोड़कर देखी जा रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने होली के दौरान मुस्लिमों को घर में रहने की हिदायत देने पर आपत्ति जाहिर की। इसके साथ ही शुक्रवार को उन्होंने मुस्लिम समुदाय की ताकत पर जोर देकर कहा “हम भागेंगे नहीं हम कायर नहीं हैं। एक मुख्यमंत्री ने कहा कि जुमा की नमाज घर पर भी अदा की जा सकती है। वह कौन होते हैं हमें यह बताने वाले।”
सीएम योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर
सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा था। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया था। इसपर ओवैसी ने कहा “कुछ लोग कहते हैं कि आपको नमाज नहीं पढ़नी चाहिए और घर के अंदर ही रहना चाहिए। उनका कहना है कि जैसे हमने अपनी मस्जिदों को ढक रखा है, वैसे ही हमें खुद को भी ढकना चाहिए, नहीं तो घर के अंदर ही रहना चाहिए।” ओवैसी ने आगे कहा “जो लोग पाकिस्तान चले गए, वे कायर थे। हम भागेंगे नहीं, हम कायर नहीं हैं। एक मुख्यमंत्री ने कहा कि जुमा की नमाज घर पर भी अदा की जा सकती है। वह कौन होते हैं हमें यह बताने वाले कि हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं?”