scriptफिल्म में लीड रोल का झांसा देकर प्रोड्यूसर ने किया यौन शोषण, पुलिस के पास पहुंची हरियाणवी एक्ट्रेस | Sexual Harassment Allegation Against Actor Uttar Kumar by Haryana Artist FIR Lodged in Ghaziabad | Patrika News
नई दिल्ली

फिल्म में लीड रोल का झांसा देकर प्रोड्यूसर ने किया यौन शोषण, पुलिस के पास पहुंची हरियाणवी एक्ट्रेस

Sexual Harassment: एक फिल्म प्रोड्यूसर ने मूवी में लीड रोल देने का झांसा देकर हरियाणा निवासी एक्ट्रेस का यौन शोषण किया। 25 साल की उभरती एक्ट्रेस ने गाजियाबाद में प्रोड्यूसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

नई दिल्लीJul 03, 2025 / 12:00 pm

Vishnu Bajpai

Sexual Harassment: फिल्म में लीड रोल का झांसा देकर एक्टर का यौन शोषण, पुलिस के पास पहुंची हरियाणवी एक्ट्रेस

फिल्मों में लीड रोल दिलाने के नाम पर हरियाणा की उभरती एक्ट्रेस का यौन शोषण।

Sexual Harassment: हरियाणवी और देहाती सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुके अभिनेता और निर्माता उत्तर कुमार एक बार फिर विवादों में हैं। एक 25 साल की उभरती अभिनेत्री ने उत्तर कुमार पर यौन शोषण, धोखाधड़ी और धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती के अनुसार, अभिनेता ने उसे अपनी फिल्म में लीड रोल देने का झांसा देकर अपने प्रभाव में लिया। फिर अन्य फिल्मों में काम दिलाने और शादी करने का झांसा देकर कई सालों तक अलग-अलग जगहों पर उसका यौन शोषण किया। अब वह शादी से मुकर रहा है।

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में दर्ज कराई शिकायत

यह मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र का है। जहां पीड़िता ने उत्तर कुमार के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। नोएडा निवासी इस एक्ट्रेस ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उसने एक वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया है। वीडियो में युवती ने कहा है कि यदि उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार केवल उत्तर कुमार होगा।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में दोहरे हत्याकांड से मचा हड़कंप, बाथरूम में बेटे और बेडरूम में मिला मां का शव, नौकर गिरफ्तार

पांच साल पहले हुई थी मुलाकात

हरियाणा की उभरती एक्ट्रेस का दावा है कि उसकी पहली मुलाकात उत्तर कुमार से लगभग पांच साल पहले हुई थी। अभिनेता ने उसे एक फिल्म में मुख्य भूमिका देने का आश्वासन दिया था। अगस्त 2022 में उत्तर कुमार ने उसे शालीमार गार्डन स्थित अपने ऑफिस में मिलने बुलाया और दोस्ती का प्रस्ताव रखा। इसके बाद उन्होंने विवाह का वादा भी किया। इसके बाद एक्टर उत्तर कुमार ने कई बार उसे अकेले मिलने बुलाया। जहां उसका यौन शोषण किया। आरोप है कि तीन साल से लगातार एक्टर उत्तर कुमार उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे।
Sexual Harassment: फिल्म में लीड रोल का झांसा देकर एक्टर का यौन शोषण, पुलिस के पास पहुंची हरियाणवी एक्ट्रेस
हरियाणा निवासी फिल्म प्रोड्यूसर उत्तर कुमार पर लगा अभिनेत्री के यौन शोषण का आरोप। (फोटोः Twitter)
एक्ट्रेस के मुताबिक यह सिलसिला लगभग तीन वर्षों तक चलता रहा। हर बार अभिनेता उसे फिल्मों में रोल देने या शादी करने का झांसा देते रहे। मगर न तो कोई फिल्म मिली और न ही विवाह की बात आगे बढ़ी। युवती का आरोप है कि इस दौरान उसे कई बार प्राइवेट स्थानों पर बुलाकर मानसिक और शारीरिक रूप से शोषण किया गया।

गाना हुआ था वायरल, अब रिश्ते में दरार

एक्ट्रेस ने उत्तर कुमार के साथ एक हिट गाना भी शूट किया था। जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ। यही गाना उसकी पहचान बनने का जरिया भी बना, लेकिन उसी के बाद से संबंधों में दरार आ गई। एक्ट्रेस का आरोप है कि जब उसने शादी और करियर को लेकर बात की तो उत्तर कुमार ने उसे जातिसूचक शब्दों से गाली दी और फिल्म इंडस्ट्री में करियर खत्म करने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें

एनसीआर में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, 100 से ज्यादा फॉर्म हाउसों को नोटिस जारी

पीड़िता ने पुलिस को कई डिजिटल सबूत और चैट्स भी सौंपे हैं। उसने यह दावा किया है कि जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की, तब से उसे लगातार समझौता करने के लिए फोन आ रहे हैं। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

गाजियाबाद एसीपी ने की शिकायत की पुष्टि

गाजियाबाद पुलिस ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि उन्हें पीड़िता की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि घटना वर्ष 2023 की है। इसलिए सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। अभिनेत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए डिजिटल साक्ष्य की भी पड़ताल की जा रही है। दूसरी ओर, इस पूरे मामले में अभी तक उत्तर कुमार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। न ही उन्होंने आरोपों का खंडन किया है और न ही कोई सफाई दी है, जिससे मामले को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है।

Hindi News / New Delhi / फिल्म में लीड रोल का झांसा देकर प्रोड्यूसर ने किया यौन शोषण, पुलिस के पास पहुंची हरियाणवी एक्ट्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो