इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने शीशाखान पीर रोड निवासी मोहम्मद सफीक(24) , सिलावट मोहल्ला निवासी सादिक अली उर्फ शेरू (22), अन्दरकोट निवासी सैफुद्दीन(20), अन्दरकोट ढाई दिन का झोपड़े के पास रहने वाले एजाज कुरैशी(30) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से करीब 12 लाख रुपये कीमत के 40 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों तक पहुंचाने की कवायद की जा रही है।
सीसीटीवी से निगरानी
सीओ चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम ने दरगाह परिसर व आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए भीड़ में संदिग्धों को चिह्नित किया। फिर होटल संचालकों से सम्पर्क कर संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखते हुए चारों बदमाशों को दस्तयाब कर चोरी के 40 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस को मोबाइल फोन चोर गिरोह से स्थानीय लोगों की मिलीभगत का भी संदेह है।