scriptजेबतराश गिरोह के 4 गुर्गे पकड़े, 12 लाख के 40 मोबाइल फोन बरामद | 4 members of pickpocketing gang arrested, 40 mobile phones worth 12 lakh recovered | Patrika News
समाचार

जेबतराश गिरोह के 4 गुर्गे पकड़े, 12 लाख के 40 मोबाइल फोन बरामद

मोहर्रम की भीड़ में सक्रिय है जेबतराश गिरोह, पुलिस ने सजग रहकर दबोचा

अजमेरJul 03, 2025 / 02:10 am

manish Singh

जेबतराश गिरोह के 4 गुर्गे पकड़े, 12 लाख के 40 मोबाइल फोन बरामद

दरगाह थाना पुलिस की ओर से पकड़े गए जेबतराश।

अजमेर(Ajmer News). मोहर्रम में ख्वाजा साहब की दरगाह में उमड़े जायरीन की भीड़ के बीच जेबतराश गैंग भी सक्रिय हैं। जेबतराशों की धरपकड़ के लिए सादा वस्त्र में पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। बुधवार को दरगाह थाना पुलिस ने जेबतराश गिरोह के 4 गुर्गों को दबोच उनसे 40 कीमती मोबाइल बरामद किए।सीओ दरगाह लक्षमणराम चौधरी ने बताया कि मोहर्रम में ख्वाजा साहब की दरगाह आने वाले जायरीन की भीड़ में बड़ी संख्या में जेबकट गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने उनकी धरपकड़ के लिए टीम तैनात की है। जो सीसीटीवी कैमरे व भीड़ के बीच मौजूद रहकर निगाह रख रही है।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने शीशाखान पीर रोड निवासी मोहम्मद सफीक(24) , सिलावट मोहल्ला निवासी सादिक अली उर्फ शेरू (22), अन्दरकोट निवासी सैफुद्दीन(20), अन्दरकोट ढाई दिन का झोपड़े के पास रहने वाले एजाज कुरैशी(30) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से करीब 12 लाख रुपये कीमत के 40 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों तक पहुंचाने की कवायद की जा रही है।

सीसीटीवी से निगरानी

सीओ चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम ने दरगाह परिसर व आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए भीड़ में संदिग्धों को चिह्नित किया। फिर होटल संचालकों से सम्पर्क कर संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखते हुए चारों बदमाशों को दस्तयाब कर चोरी के 40 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस को मोबाइल फोन चोर गिरोह से स्थानीय लोगों की मिलीभगत का भी संदेह है।

Hindi News / News Bulletin / जेबतराश गिरोह के 4 गुर्गे पकड़े, 12 लाख के 40 मोबाइल फोन बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो