रेलवे की ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए हुआ 95 प्रतिशत मतदान,महिला रेलकर्मियों ने भी दिखाया उत्साह
हिण्डौनसिटी. रेल कर्मियों की ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए गुरुवार को दूसरे दिन रेलवे स्टेशन पर स्थापित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। दो दिवसीय मतदान प्रक्रिया में ेहिण्डौन सेक्सन चार रेलवे स्टेशनों कर्मचारियों ने 95 प्रतिशत से अधिक वोट डाले।
रेलवे की ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए हुआ 95 प्रतिशत मतदान,महिला रेलकर्मियों ने भी दिखाया उत्साह
हिण्डौनसिटी. रेल कर्मियों की ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए गुरुवार को दूसरे दिन रेलवे स्टेशन पर स्थापित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। दो दिवसीय मतदान प्रक्रिया में ेहिण्डौन सेक्सन चार रेलवे स्टेशनों कर्मचारियों ने 95 प्रतिशत से अधिक वोट डाले।
रेलवे सूत्रों के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में मुख्यतौर पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के बीच रेलकर्मियों का अधिकाधिक समर्थन जुटाने की जोर आजमाइश है। हालांकि मैदान में कुल पांच यूनियन हैं। पहले दिन बुधवार को कोटा मंडल के हिण्डौन बूथ पर श्रीमहावीरजी, हिण्डौन, फतेहसिंह पुरा व डुमरिया रेलवे स्टेशन के कुल 280 में से 220 कर्मचारियों ने यूनियन की मान्यता के लिए मतदान किया। गुरुवार को शाम 6 बजे तक कुल 267 रेल•ॢमयों के मतदान किया। दोनों दिन की दो मतपेटियों को यूनियनों के मतदान एजेंटों की मौजूदगी में कोटा भेजा गया है। जहां आगामी सप्ताह में मडंल स्तर पर मतगणना की जाएगी।
Hindi News / News Bulletin / रेलवे की ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए हुआ 95 प्रतिशत मतदान,महिला रेलकर्मियों ने भी दिखाया उत्साह