scriptRaid 2 में 75वीं रेड डालेंगे अमय पटनायक उर्फ अजय देवगन, रितेश देशमुख की हो रही तारीफ | ajay-devgn-riteish-deshmukh-raid-2-teaser-and-release-date | Patrika News
समाचार

Raid 2 में 75वीं रेड डालेंगे अमय पटनायक उर्फ अजय देवगन, रितेश देशमुख की हो रही तारीफ

Raid 2 Release Date: अजय देवगन की लेटेस्ट मूवी रेड-2 का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें विलेन के रूप में दिखाई देंगे रितेश देशमुख। उनकी झलक देख फैंस उन्हें इस मूवी में देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं।

मुंबईMar 28, 2025 / 04:14 pm

Jaiprakash Gupta

raid 2

raid 2

Raid 2 Release Date: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ इस साल 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। शुक्रवार को फिल्म का पहला टीजर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

अजय देवगन बनाम रितेश देशमुख

टीजर में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच जबरदस्त टशन देखने को मिला। दोनों फोन पर एक-दूसरे को धमकी देते नजर आ रहे हैं। अजय जहां एक ईमानदार इनकम टैक्स अफसर अमय पटनायक के किरदार में हैं, वहीं रितेश ने निभाया है खतरनाक नेता दादाभाई का रोल।
यह भी पढ़ें

OTT पर आ रही है ‘देवा’, जानें शाहिद कपूर की इस थ्रिलर फिल्म में क्या है खास

जेल में कैद दिखे रामेश्वर सिंह

Raid 2 Release Date
टीजर में एक और दिलचस्प किरदार की वापसी हुई है सौरभ शुक्ला की। वो एक बार फिर रामेश्वर सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं। इस बार वो जेल की सलाखों के पीछे हैं और उनका डायलॉग, “किसका नाम ले लिया सुबह-सुबह?” फिर से लोगों को फिल्म की कहानी याद दिला रहा है।
यह भी पढ़ें

बॉलीवुड मूवीज के 10 आइकॉनिक सीन देखें Ghibli स्टाइल में, AI ने किया ये जादू

रेड 2 टीजर 

रेड 2 के टीजर की शुरुआत होती है एक बाइक शॉट से और बैकग्राउंड में आवाज आती है- “ये टैक्स का मामला फाइल देकर तभी के तभी सुलझाया जा सकता था।” मूवी में ऐसे ही और भी दमदार डायलॉग देखने को मिलेगें। 

लोगों ने की तारीफ 

टीजर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। लोग रितेश देशमुख की एक्टिंग की तारीफ करते दिख रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- “अरे ये तो मजेदार टीजर है!” एक अन्य यूजर ने लिखा- “रितेश देशमुख ने टीजर में ही कमाल कर दिया।” एक और यूजर ने लिखा- “इंतजार नहीं हो रहा अब तो!”
Raid 2 Release Date
रेड 2 टीजर पर आए कमेंट्स

रेड 2 के डायरेक्टर 

रेड 2 फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की गई है। इसे राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। रेड 2 पहले 15 नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी मगर अब ये फिल्म 1 साल बाद 1 मई, 2025 से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। टीजर आप यहां देख सकते हैं: 

Hindi News / News Bulletin / Raid 2 में 75वीं रेड डालेंगे अमय पटनायक उर्फ अजय देवगन, रितेश देशमुख की हो रही तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो