अफीम का नहीं
एसपी अरशद अली ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण जिनमें धारा 52ए (2) के अंतर्गत भौतिक सत्यापन की कार्यवाही हो चुकी है तथा एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हो, उन प्रकरणों (अफीम को छोडकऱ) का निस्तारण किया गया। समस्त थानाधिकारियों एवं मालखाना प्रभारियों की उपस्थिति में उक्त कार्यवाही की गई। जिला औषधि व्ययन समिति सदस्यों के समक्ष निस्तारणशुदा माल का वजन करवाया गया। समस्त प्रक्रिया की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी कराई गई।
कितना, क्या नष्ट
छह करोड़ 22 लाख 18 हजार 320 रुपए अनुमानित कीमत का तो 41 क्विंटल 47.888 किलोग्राम डोडा पोस्त नष्ट कराया गया। इसके अलावा 30 लाख 90 हजार 400 रुपए कीमत की 7726 नशीली टेबलेट तथा 88 हजार रुपए की 88 शीशियां नष्ट कराई गई। एक करोड़ छह लाख 20 हजार रुपए कीमत के 500.31 ग्राम चिट्टे का निस्तारण कराया गया। एक लाख 82 हजार 500 रुपए कीमत का 3.650 किलोग्राम गांजा नष्ट कराया गया।
कार्रवाई का बढ़ रहा ग्राफ
जिला पुलिस ने वर्ष 2024 में एनडीपीएस एक्ट के कुल 378 प्रकरण दर्ज कर 610 लोगों को गिरफ्तार किया था। वर्ष 2023 में 359 प्रकरण दर्ज 629 को गिरफ्तार किया था। इस साल तो जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए डेढ़ माह के भीतर ही एनडीपीएस एक्ट के सौ के करीब मामले दर्ज कर बड़ी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थ जब्त कर चुकी है।