scriptनशा तस्करों व सप्लायर को देकर कष्ट, आठ करोड़ के नशीले पदार्थ कराए नष्ट | Patrika News
समाचार

नशा तस्करों व सप्लायर को देकर कष्ट, आठ करोड़ के नशीले पदार्थ कराए नष्ट

– पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त नशीले पदार्थों का कराया निस्तारण, पिछले एक साल में तीसरी बार कराए नष्ट, 25 करोड़ रुपए की अनुमानित कीमत के नशीले पदार्थ करवाए जा चुके नष्ट, सर्वाधिक चिट्टा हेरोइन व पोस्त नष्ट कराए गए पदार्थों में शामिल

हनुमानगढ़Feb 14, 2025 / 12:34 pm

adrish khan

By giving trouble to drug smugglers and suppliers, drugs worth eight crores destroyed

By giving trouble to drug smugglers and suppliers, drugs worth eight crores destroyed

हनुमानगढ़. नशा तस्करों व सप्लायर के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर जब्त किए जा रहे नशीले पदार्थों से अब पुलिस के मालखाने जल्दी उफान मारने लग जाते हैं। यही वजह है कि पुलिस प्रशासन अब कुछ माह के अंतराल से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थों का निस्तारण कराने लगा है। जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली की मौजूदगी में गुरुवार को रीको स्थित फैक्ट्री में आठ करोड़ रुपए की अनुमानित कीमत के मादक पदार्थों का निस्तारण कराया गया। इनमें से ज्यादातर कीमत पोस्त व चिट्टे की ही शामिल रही। छह करोड़ से ज्यादा का डोडा पोस्त तथा एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत का चिट्टा शामिल था।
एसपी अरशद अली ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न पुलिस थानों की ओर से जब्त वजह सुबूतों का निस्तारण किया गया। जिला औषधि व्ययन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में धारा 52ए (2) एनडीपीएस एक्ट के तहत इन्वेन्ट्रीशुदा मादक पदार्थों का निस्तारण श्रीमहालक्ष्मी केम कार्बोनेट प्रालि डी-13 फेज-1 इंडस्ट्रील एरिया रिको हनुमानगढ़ में किया गया। इस दौरान एएसपी जनेश तंवर, अपराध सहायक निरीक्षक पुलिस सुभाष कच्छावा आदि मौजूद रहे।

अफीम का नहीं

एसपी अरशद अली ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण जिनमें धारा 52ए (2) के अंतर्गत भौतिक सत्यापन की कार्यवाही हो चुकी है तथा एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हो, उन प्रकरणों (अफीम को छोडकऱ) का निस्तारण किया गया। समस्त थानाधिकारियों एवं मालखाना प्रभारियों की उपस्थिति में उक्त कार्यवाही की गई। जिला औषधि व्ययन समिति सदस्यों के समक्ष निस्तारणशुदा माल का वजन करवाया गया। समस्त प्रक्रिया की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी कराई गई।

कितना, क्या नष्ट

छह करोड़ 22 लाख 18 हजार 320 रुपए अनुमानित कीमत का तो 41 क्विंटल 47.888 किलोग्राम डोडा पोस्त नष्ट कराया गया। इसके अलावा 30 लाख 90 हजार 400 रुपए कीमत की 7726 नशीली टेबलेट तथा 88 हजार रुपए की 88 शीशियां नष्ट कराई गई। एक करोड़ छह लाख 20 हजार रुपए कीमत के 500.31 ग्राम चिट्टे का निस्तारण कराया गया। एक लाख 82 हजार 500 रुपए कीमत का 3.650 किलोग्राम गांजा नष्ट कराया गया।

कार्रवाई का बढ़ रहा ग्राफ

जिला पुलिस ने वर्ष 2024 में एनडीपीएस एक्ट के कुल 378 प्रकरण दर्ज कर 610 लोगों को गिरफ्तार किया था। वर्ष 2023 में 359 प्रकरण दर्ज 629 को गिरफ्तार किया था। इस साल तो जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए डेढ़ माह के भीतर ही एनडीपीएस एक्ट के सौ के करीब मामले दर्ज कर बड़ी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थ जब्त कर चुकी है।

Hindi News / News Bulletin / नशा तस्करों व सप्लायर को देकर कष्ट, आठ करोड़ के नशीले पदार्थ कराए नष्ट

ट्रेंडिंग वीडियो