scriptCBSE Result : चेन्नई रीजन बारहवीं में तीसरे और दसवीं की परीक्षाओं में चौथे क्रम पर | CBSE Result: Chennai region ranks third in class 12th and fourth in class 10th exams | Patrika News
समाचार

CBSE Result : चेन्नई रीजन बारहवीं में तीसरे और दसवीं की परीक्षाओं में चौथे क्रम पर

दोनों ही परीक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी चेन्नई. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) के बारहवीं और दसवीं बोर्ड के घोषित नतीजों में चेन्नई रीजन परिणामों की दृष्टि से क्रमश: तीसरे और चौथे क्रम पर रहा।बोर्ड के कक्षा 12 के नतीजों में चेन्नई क्षेत्र का रिजल्ट 97.39 प्रतिशत रहा, जो देश के सभी क्षेत्रों में […]

चेन्नईMay 13, 2025 / 04:32 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

CBSE Board Result

दोनों ही परीक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी

चेन्नई. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) के बारहवीं और दसवीं बोर्ड के घोषित नतीजों में चेन्नई रीजन परिणामों की दृष्टि से क्रमश: तीसरे और चौथे क्रम पर रहा।बोर्ड के कक्षा 12 के नतीजों में चेन्नई क्षेत्र का रिजल्ट 97.39 प्रतिशत रहा, जो देश के सभी क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर रहा।विजयवाड़ा क्षेत्र 99.60 परीक्षा फल के साथ प्रथम और त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने 99.32 प्रतिशत परिणाम से दूसरा स्थान हासिल किया। कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम15 फरवरी से 4 अप्रेल तक आयोजित किए गए थे।
बोर्ड परीक्षा में अकेले चेन्नई क्षेत्र में 49,328 छात्रों और 44,974 छात्राओं समेत कुल 94,302 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया। कुल पंजीकृत छात्रों में से 49,215 छात्र और 44,862 छात्राओं ने परीक्षा लिखी। इनमें 47,661 छात्र और 43,965 छात्राएं यानी कुल 91,626 छात्र परीक्षा में सफल हुए। चेन्नई क्षेत्र में छात्रों का 96.84 प्रतिशत और छात्राओं का रिजल्ट 98 प्रतिशत रहा।

शेष तमिलनाडु का परिणाम 98.48 प्रतिशत

चेन्नई रीजन को छोड़कर शेष राज्य की बात करें तो तमिलनाडु में 80,331 ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 80,218 अभ्यर्थी कक्षा 12 की परीक्षा में बैठे और कुल 78,995 विद्यार्थियों परीक्षा पास की। कुल 98.99 प्रतिशत छात्राएं और 98.03 प्रतिशत छात्र पास हुए तथा राज्य का बारहवीं बोर्ड का परिणाम 98.48 प्रतिशत रहा। तमिलनाडु में 344 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1,041 स्कूलों के छात्रों ने परीक्षा दी।

चेन्नई रीजन का दसवीं बोर्ड का परिणाम 98.71 प्रतिशत

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) के 10 के परिणामों में, चेन्नई क्षेत्र ने 98.71 की उत्तीर्णता प्रतिशत के साथ देश में चौथा प्राप्त किया। 99.79 प्रतिशत अंकों के साथ त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर रहा, उसके बाद 99.79 प्रतिशत अंकों के साथ विजयवाड़ा दूसरे और 98.70 प्रतिशत अंकों के साथ बेंगलूरु तीसरे स्थान पर रहा।
कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच आयोजित की गईं थी। तमिलनाडु में, 1,460 स्कूलों के छात्रों ने राज्य भर के 348 केंद्रों में परीक्षा दी। अकेले चेन्नई क्षेत्र में 1,18,688 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 1,18,489 परीक्षा में शामिल हुए और परिणाम 98.71 प्रतिशत रहा। 98.76 प्रतिशत छात्राएं और 98.66 प्रतिशत पास हुए। शेष तमिलनाडु के कुल 1,03,259 परीक्षार्थियों में से 1,03,117 परीक्षा में सफल रहे और परीक्षा परिणाम 99.86 प्रतिशत रहा। इसमें भी छात्राओं ने झंडा गाड़ा। छात्राओं और छात्रों का रिजल्ट क्रमश: 99.90 प्रतिशत और 99.83 प्रतिशत रहा।
CBSE Board Result

Hindi News / News Bulletin / CBSE Result : चेन्नई रीजन बारहवीं में तीसरे और दसवीं की परीक्षाओं में चौथे क्रम पर

ट्रेंडिंग वीडियो