शिवगढ़ थाना क्षेत्र के खाखरापाड़ा निवासी तीन नाबालिग चरण पिता पूना वसुनिया (16), उसके दो साथी गलिया पिता कांतिलाल हारी (12) और प्रवीण पिता थावरचंद हारी (14) एक ही बाइक से खाखरापाड़ा से बाइक से शिवगढ़ आ रहे थे। रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे शिवगढ़ से बाजना मार्ग पर परनाला फंटा के यहां सामने से आ रही पिकअप ने इनकी बाइक को चपटे में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों ही पिकअप की टक्कर लगने से सडक़ पर ही घसीटा गए।
तीनों नाबालिग दोस्तों की बाइक मृतक चरण पिता पूना वसुनिया चला रहा था। शिवगढ़-बाजना मार्ग पर परनाला के यहां हुए हादसे में बाइक चालक चरण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो साथी प्रवीण और गलिया गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर तीनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टर ने चरण को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके दोनों अन्य साथियों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। शिवगढ़ पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।