scriptपिकअप की टक्कर से बाइक सवार नाबालिग की मौत, साथी घायल | Minor bike rider dies in collision with pickup, companion injured | Patrika News
समाचार

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार नाबालिग की मौत, साथी घायल

अपने गांव खाखरापाड़ा से शिवगढ़ तरफ आ रहे थे तीनों और हो गई दुर्घटना

रतलामMay 13, 2025 / 11:30 am

Kamal Singh

अपने गांव खाखरापाड़ा से शिवगढ़ तरफ आ रहे थे तीनों और हो गई दुर्घटना

अपने गांव खाखरापाड़ा से शिवगढ़ तरफ आ रहे थे तीनों और हो गई दुर्घटना

रतलाम. नाबालिगों के हाथों में बाइक देने का नतीजा ज्यादातर बार हादसों के लिए जिम्मेदार होता है। कुछ ऐसा ही शिवगढ़ थाने के अंतर्गत शिवगढ़-बाजना रोड पर बीते दिनों हुआ। तीन नाबालिग एक बाइक से आ रहे थे कि सामने से आई पिकअप ने तीनों को चपेट में ले लिया। एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। घायल साथी भी नाबालिग ही है। शिवगढ़ थाने के एसआई आरसी खडिय़ा ने बताया दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर भाग गया और आगे जाकर पिकअप सडक़ किनारे छोड़ दी।
गांव से शिवगढ़ आ रहे थे तीनों
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के खाखरापाड़ा निवासी तीन नाबालिग चरण पिता पूना वसुनिया (16), उसके दो साथी गलिया पिता कांतिलाल हारी (12) और प्रवीण पिता थावरचंद हारी (14) एक ही बाइक से खाखरापाड़ा से बाइक से शिवगढ़ आ रहे थे। रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे शिवगढ़ से बाजना मार्ग पर परनाला फंटा के यहां सामने से आ रही पिकअप ने इनकी बाइक को चपटे में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों ही पिकअप की टक्कर लगने से सडक़ पर ही घसीटा गए।
बाइक चला रहा था चरण
तीनों नाबालिग दोस्तों की बाइक मृतक चरण पिता पूना वसुनिया चला रहा था। शिवगढ़-बाजना मार्ग पर परनाला के यहां हुए हादसे में बाइक चालक चरण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो साथी प्रवीण और गलिया गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर तीनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टर ने चरण को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके दोनों अन्य साथियों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। शिवगढ़ पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Hindi News / News Bulletin / पिकअप की टक्कर से बाइक सवार नाबालिग की मौत, साथी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो