scriptसगा भाई नहीं, पिता व पति भी गुजरे, ग्रामीणों ने गांव की बेटी का भरा भात, छलके आंसू | Patrika News
समाचार

सगा भाई नहीं, पिता व पति भी गुजरे, ग्रामीणों ने गांव की बेटी का भरा भात, छलके आंसू

गांव की बेटी को लाखों रुपए की नकदी व उपहार भेंट कर पुत्र व पुत्री के विवाह में किया सहयोग, ग्रामीणों ने मिलकर गांव की बेटी का भरा भात, छलके आंसू, गांव 18 एसपीडी के ग्रामीणों की समाजसेवा

हनुमानगढ़Feb 14, 2025 / 12:46 pm

adrish khan

Helped in the marriage of son and daughter by giving cash and gifts worth lakhs of rupees to the daughter of the village

Helped in the marriage of son and daughter by giving cash and gifts worth lakhs of rupees to the daughter of the village

हनुमानगढ़. जिले के गांव 18 एसपीडी के ग्रामीणों ने मानवता व अपनायत की नजीर पेश की है। गांव की बेटी जिसके कोई सगा भाई नहीं है और पिता की भी मौत हो चुकी है, उसका पूरे गांव ने मिलकर भात भरा। विपरीत आर्थिक हालात में भात के जरिए गांव की बेटी को सम्बल देकर ग्रामीणों ने उसे भावनात्मक व आर्थिक सहारा दिया। समाजसेवी ग्रामीणों के मिलकर भरे गए भात की खूब सराहना हो रही है।
जानकारी के अनुसार गांव 18 एसपीडी निवासी सत्यनारायण शर्मा की करोना काल में मृत्यु हो गई थी। उनके चार पुत्रियां हैं। बड़ी पुत्री कौशल्या के पति का भी देहांत हो चुका है। वह अपने पुत्र व पुत्री का विवाह कर रही है। पिता व पति के देहांत तथा कोई सगा भाई नहीं होने के कारण कौशल्या का भात भरने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया। कौशल्या का सरदारशहर तहसील के गांव मेलुसर बिकान में ससुराल है। ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ तीन लाख 61 हजार रुपए का भात भरा और सोने-चांदी के आभूषण व वस्त्र भेंट किए। बलवंतराम सुथार, गोपीराम सहारण, रणवीर मूंड, जेडब्लूडी नहर अध्यक्ष जगदीश भादू, बद्रीराम भक्त, साहब राम सुथार,बलराम छिंपा, विकास स्वामी, डॉ. सत्यनारायण सुथार, हरि सेवदा, ख्यालीराम सहारण, हेमराज, लाखाराम, रमन बेलाण, भादरराम,शीशपाल, संदीप मूंड, नरेंद्र ज्याणी, घनश्याम सहारण आदि ने सहयोग किया।

बेहरवाला कलां की बेटी ने बढ़ाया मान

तलवाड़ा झील. राउमावि बेहरवाला कलां की छात्रा परमजीत कौर पुत्री राजसिंह को कक्षा 12 में 85.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर राज्य सरकार की ओर से स्कूटी प्रदान की गई। प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की कालीबाई भील स्कूटी योजना महिला शिक्षा के लिए एक वरदान की तरह है। परमजीत कौर से पूर्व इसी विद्यालय की छात्रा खुशप्रीत कौर को भी इसी वर्ष राज्य सरकार से स्कूटी मिली है। इन छात्राओं को स्कूटी प्राप्त होने पर ग्राम पंचायत की अन्य छात्राएं भी अधिकतम अंक प्राप्त होने के लिए प्रेरित हुई हैं। इस अवसर पर छात्रा के पिता राजसिंह ने विद्यालय में जल घर बनाने की घोषणा की।

Hindi News / News Bulletin / सगा भाई नहीं, पिता व पति भी गुजरे, ग्रामीणों ने गांव की बेटी का भरा भात, छलके आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो